इशारों-इशारों में इस दिन होगा दर्शकों के बीच ऑन एयर, सोनी टीवी के इस सीरियल को करेगा रिलेप्स

सोनी टीवी (Sony TV) पर जल्द ही नया सीरियल इशारों-इशारों में (Ishaaron Ishaaron Mein) नजर आने वाला है। अगल हफ्ते से दर्शक इस सीरियल को देख पाएंगे। जानिए किस दिन ऑन एयर होगा ये सीरियल।

इशारों-इशारों में इस दिन होगा ऑन एयर (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सोनी टीवी (Sony Tv) पर जल्द ही एक नया सीरियल शुरु होने वाला है। उस नए फिक्शन सीरियल का नाम है इशारों-इशारों में (Ishaaron Ishaaron Mein), जोकि किसागो टेलीफिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। दर्शक इस सीरियल को अगले हफ्त से देख पाएंगे। इस सीरियल की कहानी बेहद ही दिलचस्प है। सीरियल में एक्टर मुदित नायर (Mudit Nayar) और बंगाली  एक्ट्रे्स देबात्मा साहा (Debattama Saha) लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

दरअसल टेली चक्कर की एक खबर के मुताबिक इशारों- इशारों में  (Ishaaron Ishaaron Mein Promo) 15 जुलाई रात 8 बजे सोनी पर आएगा। यह सीरियल मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो की जगह लेगा। इस वक्त सोनी टीवी का शो चंद्रगुप्त मौर्य जोकि रात 8 बजे आता है, वह शाम 7.30 बजे अब दर्शकों के बीच आएगा। वहीं, मेरे साई और विघ्नहर्ता गणेश जैसे शो  जोकि 45 मिनट तक दिखाए जाते थे अब उन्हें सिर्फ आधे घंटे के लिए दिखाया जाएगा।

इसके अलावा इस सीरियल में  एक्टर किरण करमाकर, सिमरन परींजा, सुधीर पांडे, रिशिना कंधारी, सुलभा आर्या, स्वाति शाह, करण सिंह और गौरव शर्मा भी दिखाई देने वाले हैं। इस सीरियल के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए हैं।  हाल ही में जो प्रोमो रिलीज किया गया है उसमें बताया गया है कि योगी ( मुदित नय्यर ) कुछ बोल और सुन नहीं सकता, लेकिन उसका अंदाज बेहद ही गजब का है। सोनी टीवी के कई सीरियल इस वक्त टीवी की दुनिया में जबरदस्त धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में ऑफ एयर हुआ शो सुपर डांसर चैप्टर 3 ने टीवी टीआरपी की लिस्ट में अपनी अच्छी पोजीशन हासिल की हुई थी। क्या आपको भी है सोनी टीवी के नए सीरियल का इंतजार हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

जापान की धरती पर दिखेगा अब भारतीय ड्रामा सीरीज ‘पोरस’ का जलवा

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।