‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगे इश्कबाज फेम कुणाल जयसिंह, निभाएंगे खास किरदार

ऐसा कहा जा रहा है कि सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का दूसरा सीजन जल्द ही लोगों के बीच में लाया जाएगा। जो कि नंदन( दृष्टि) और मौली( अदिति शर्मा) की बेटी पर फोक्स होगा। वहीं, इस सीरियल के दूसरे सीजन में लीड रोल के तौर पर एक्टर कुणाल जयसिंह नजर आ सकते हैं।

कुणाल जयसिंह (साभार-इंस्टाग्राम)

सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का तब से सुर्खियों में बना हुआ है जब से वो ऑन एयर हुआ था। कई लोगों को इस सीरियल की थीम बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी। वहीं, इसके चलते दृष्टि धामी को उनके किरदार के लिए काफी कुछ झेलना भी पड़ा था। वहीं,  इस सीरियल के दूसरे सीजन की चर्चा अभी से ही जोर पर है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीरियल के दूसरे सीजन में लीड रोल के तौर पर एक्टर कुणाल जयसिंह नजर आ सकते हैं।

एक रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का दूसरा सीजन जल्द ही लोगों के बीच में लाया जाएगा। जो कि नंदन( दृष्टि) और मौली( अदिति शर्मा) की बेटी पर फोक्स होगा। इसी बीच एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि इश्कबाज सीरियल के एक्टर कुणाल जयसिंह इस सीरियल का जल्द ही पार्ट बनने वाले हैं। आखिर बार अपने कुणाल सिंह को नकुल मेहता के साथ इश्कबाज में उनके भाई के किरदार में देखा था। इश्कबाज में वो ओमकार का किरदार निभा रहे थे।

वहीं, कुछ वक्त पहले कुणाल जयसिंह अपनी दोस्त और गर्लफ्रेंड भारती कुमारी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। इस दौरान टीवी के कई बड़े-बड़े कलाकार उनकी शादी में शामिल होने आए थे। यहां तक की इश्कबाज सीरियल में इस वक्त शिवांश सिंह ओबेरॉय का किरदार निभाने वाले नकुल मेहता ने जबरदस्त डांस भी किया था। इसके साथ ही उनके रिसेप्शन पार्टी में इश्कबाज की निर्माता गुल खान और उनके को स्टार्स नकुल मेहता के साथ श्रेणु परीख,नेहालक्ष्मी अय्यर, मानसी श्रीवास्तव, मरीनल देशराज, महेश ठाकुर, निकितिन धीर और नवेंद्र बहेल के साथ कई अन्य लोगों कुणाल और भारती के इस खास मौके में शामिल हुए थे। इस दौरान सभी कलाकारों ने खूब एंजॉय भी किया था।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।