भारत में मी टू मूवमेंट (Me Too Movement) के चलते इंडस्ट्री में कुछ चौंकाने वाले नाम सामने आए थे। इसने इस तथ्य को भी उजागर किया गया था कि बॉलीवुड इतने खुलेपन के बावजूद महिला कर्मचारियों के लिए सुरक्षित नहीं है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू एक्ट्रेस में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) , अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) , रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee), तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और तब्बू (Tabbu) जैसी बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस ने महिलाओं की सुरक्षा के इस विषय पर बात कहीं। जहां दीपिका, आलिया और अनुष्का ने पुरुषों को शिक्षित करने की बात कही,तो वहीं रानी ने महिलाओं को मार्शल आर्ट सीखाने की बात कही। रानी मुखर्जी कहीं न कहीं अपनी बात को लेकर लोगों की नजर में चढ़ गई। इतना ही नहीं इश्कबाज के एक्टर नकुल मेहता भी रानी मुखर्जी को दूसरों की बाते सुनने की सलाह देते हुए नजर आएं।
दरअसल जब एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से #MeToo के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस बेहद जरूरी है। इसमें मार्शल आर्ट काफी अहम है। वहीं, कहीं न कहीं दीपिका इस बात से सहमत होती हुई नजर नहीं आई और उन्होंने अपनी बात रखी। इस पूरे इंटरव्यू को लेकर नकुल मेहता ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रानी मुखर्जी को सलाह देते हुए लिखा, “ठीक है, हम यह समझ लेते हैं कि आपने मर्दानी फिल्म की और मार्शल आर्ट का अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वहां बैठी महिलाएं बहुत ही वैलिड बात कर रही हैं। उनकी बात सुनो।’
यहां देखिए नकुल मेहता का ट्विट…
Ok we get it that you did Mardaani and martial arts is cool but the ladies there are making a very valid point. LISTEN. https://t.co/zvWQ16O1x4
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) December 30, 2018
आपको बताते चलें कि इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने कहा था कि मार्शल आर्ट की क्लास हर स्कूल के शेड्यूल में शामिल होनी चाहिए। रानी का मानना था ये जरुरी है कि लड़कियां खुद का बचाव करना सीखें। रानी की इस बात को दीपिका पादुकोण ने अलग ही दिशा मोड़ दिया। दीपिका पादुकोण ने कहा था कि ये नौबत आने ही नहीं देनी चाहिए जब लड़कियों को खुद का बचाव करना पड़े या सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी पड़े। वहीं इस बात पर आलिया और अनुष्का भी सहमत होती हुई नजर आई थी।
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…
यहां देखिए नकुल मेहता की तस्वीरें…
Wrapping up 2018 with #TIFFAforBestActorTelevision2018 🌺
Thank you for your outrageous love, always! #Ishqbaaaz pic.twitter.com/AAsTm9lXDy
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) December 29, 2018
इस तस्वीर में नकुल लगे बेहद स्मार्ट…
And all the JaZz 🎺🎶✨#Ishqbaaaz#WhenTwitterbecomesYourGram pic.twitter.com/zMSf4SdmWU
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) December 19, 2018