एक्सक्लूसिव: बॉलीवुड एक्टर निकितिन धीर की होगी नागिन 3 में एंट्री, कहा- ऐसा दमदार होगा सीरियल में मेरा रोल

सीरियल में अपने रोल के बारे में उन्होंने बताया कि यह एक कैमियो नहीं है। बल्कि यह एक विलेन का रोल है। मुझे 11 साल बाद एकता और बालाजी के साथ जुड़ने पर बहुत प्राउड हो रहा है। मैंने मिशन इस्तांबुल में काम किया है।

नागिन 3 में एंट्री करेंगे निकितिन धीर ( फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

एक्टर निकितिन धीर जिन्हें आखिरी बार इश्कबाज में देखा गया था। अब वो जल्द ही कलर्स टीवी के सीरियल नागिन 3 में आने के लिए तैयार हैं। उसी में वह एक विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में हमने सीरियल में करिश्मा तन्ना की वापसी देखी जो सीरियल में वैम्प का किरदार निभा रही हैं। वहीं, अब निकितिन सीरियल के साथ जुड़े वाले हैं। ऐसे में सीरियल के अंदर और स्पेंस होने की उम्मीद की जा सकती है। जब इस बारे में निकितिन से बात की गई तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करने के साथ-साथ कई बातें भी रखीं।

सीरियल में अपने रोल के बारे में उन्होंने बताया कि यह एक कैमियो नहीं है। बल्कि यह एक विलेन का रोल है। मुझे 11 साल बाद एकता और बालाजी के साथ जुड़ने पर बहुत प्राउड हो रहा है। मैंने मिशन इस्तांबुल में काम किया है। जो की उनके द्वारा प्राड्यूस की गई थी।’ अपने शूटिंग शेड्यूल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा ‘मैं बहुत जल्द शूटिंग शुरू कर दूंगा और मैं अपने फैंस से इसी तरह के प्यार और साथ की उम्मीद कर रहा हूं।’ निकितिन की बात करें तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल में एक्टिंग की है। उन्हें अपने किरदारों के लिए जाना जाता है। चेन्नई एक्सप्रेस, दबंग 2 और नागार्जुन – एक योध्धा जैसी फिल्म में वो काम कर चुकें हैं।

पिछले एपिसोड में हमने देखा कि हुजूर और बेला कैसे मिलते हैं। इस बीच, हुज़ूर का साथी माहिर, विशाखा और विक्रांत को धोखा देने के लिए बेला के अवतार में अपनी हवेली में पहुँच गया है। लेकिन बाद में माहिर ने महसूस किया कि बेला के रूप में आई महिला कोई और नहीं बल्कि हुज़ूर की साथी है। वैसे अब देखनी वाली बात यह होगी कि आगे सीरियल में निकितिन धीर के आनेसे क्या होगा?

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।