इश्कबाज सीरियल से नहीं कट रहा मंजिरी पुपाला का पत्ता, दूसरे किरदार की होगी धमाकेदार एंट्री

इसमे कोई दुविधा नहीं है कि इश्कबाज (Ishqbaaaz) इस वक्त सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले सीरियल में से एक है। इस सीरियल में पहले नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) मुख्य भूमिका में थे।

इश्कबाज सीरियल में मंजिरी पुपाला की झलक

इसमे कोई दुविधा नहीं है कि इश्कबाज (Ishqbaaaz) इस वक्त सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले सीरियल में से एक है। इस सीरियल में पहले नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) मुख्य भूमिका में थे, लेकिन जेनरेशन गैप के बाद अब नकुल मेहता के साथ मंजिरी पुपाला नजर आ रही हैं। हाल ही में ऐसी खबरे आने लगी थी कि मंजिरी पुपाला को इस सीरियल में रिप्लेस किया जा रहा है। लेकिन खैर, यह बात सच नहीं निकली।

एक करीबी सूत्र ने पिंकविला को सूचित किया कि निर्माता निश्चित रूप से दूसरे चेहरे की तलाश कर रहे हैं लेकिन मंजिरी को बदलने के लिए नहीं बल्कि दूसरी लीड के रूप में किसी को कास्ट करने के लिए। वह इस सीरियल में सुपरस्टार रहे नकुल मेहता के साथ भी जोड़ी बनाएंगी। इस शो के बाद शायद एक प्रेम ट्रायएंगल बन जाएगा। दूसरी महिला लीड के लिए खोज अभी जारी है। खैर, यह नकुल के प्रशंसकों के लिए खुशी का कारण है या नहीं वो तो वहीं जानते हैं?

इस बीच, इश्कबाज सीजन 2 में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खीच रहे हैं। शो ने हाल ही में 700 एपिसोड पूरे किए है। स्टार प्लस पर ये सीरियल इश्कबाज़ 10: 00 बजे ऑन एयर होता है। इस सीरियल में नकुल अब शिवाय और अन्निका के बेटे शिवांश सिंह ओबेरॉय की भूमिका में हैं।

वहीं, मंजिरी पुपाला एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रही है। दोनों की जोड़ी को लोग अनिका और शिवाया की जोड़ी से ज्यादा पंसद नहीं कर पा रहे हैं। यहीं वजह है कि दर्शक अभी भी सीरियल के मेकर्स से सुरभी चंदना को वापस लाने के लिए गुहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वैसे जिस वक्त सुरभी चंदना ने इस सीरियल को छोड़ने की बात कहीं थी उस वक्त उनके फैंस काफी निराश हो गए थे।

यहां देखिए टीवी से जुडी हुई खबरें…

यहां देखिए सीरियल से जुड़े हुए कुछ पोस्ट…

यहां देखिए शविया और अन्निका से जुड़ा पोस्ट…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।