EXCLUSIVE: इश्कबाज़ में नहीं दिखेंगी सुरभि चांदना, जल्द लेंगी सीरियल से विदाई

सुरभि चांदना ने नहीं मानी ये बात तो सीरियल इश्कबाज़ को करना पड़ा टाटा बाय-बाय

सुरभि ने नहीं मानी ये बात तो सीरियल इश्कबाज़ को करना पड़ा टाटा बाय-बाय

सीरियल इश्क़बाज़ में जल्द ही आपकी फेवरेट अनिका की विदाई होने वाली है | जी हाँ! दरअसल दिसंबर तक इस सीरियल में लिप आने वाला है| ऐसे में इस शो की प्रोड्यूसर गुल खान ने पिंकविला को बताया कि दिसंबर तक शो की कहानी में कई बड़े बदलाव किये जाएगे| ऐसे में टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ की कहानी को सालो आगे बढ़ा दिया जाएगा| ऐसे में मेकर्स चाहते थे कि शो में बच्चे का ट्रैक लाया जाए| हालाँकि सुरभि चांदना इस बात से कम्फर्टेबल नहीं थी| इसलिए उन्होंने इस सीरियल को छोड़ने का फैसला किया था|

हाल में ही हमने आपको बताया था कि इश्कबाज में जल्द ही एक बड़ा लीप आने वाला है| हालाँकि इस बात का अंदाज़ा कौन लगा पाया होगा कि इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस ही इसे छोड़ने वाली है| शो की निर्माता गुल खान ने हाल में ही हमारे साथी पिंकविला से विशेष रूप से बात करते हुए इस बात की पुष्टि दी कि इस सीरियल में सच में एक लीप आ रहा है| गुल खान ने कहा , “हम दिसंबर में इश्कबाज में एक पीढ़ी की छलांग लगा रहे हैं।” खैर, प्रमुख भूमिकाओं में नकुल मेहता और सुरभि चांदना वाले इस सीरियल के फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है|

 

रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभी इस शो की मुख्य अदाकारा रही हैं लेकिन वो लीप के बाद इस शो में नज़र नहीं आएँगी| ताजा खबरों के मुताबिक, लीप के बाद नकुल को देखा जाएगा जो जो शिविका के बेटे शिवांश सिंह ओबेरॉय की भूमिका में होंगे| हाँ, आपने इसे सही पढ़ा! इससे पहले, चैनल शो में बेबी ट्रैक लाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और अब मेकर्स ने शो को कई साल आगे ले जाने का फैसला किया है| नकुल के साथ इस शो में किसी और एक्ट्रेस को देखा जाएगा और अभी उस कलाकार की तलाश चल रही है|
हमें पता है कि इस खबर से आप थोड़े निराश हो गए होंगे| हाल में ही इश्कबाज ने 650 एपिसोड पूरे किए और स्टार परिवार अवार्ड्स 2018 में इसे सबसे ज्यादा पुरस्कार मिले थे|

क्या आप इस सीरियल में सुरभि को मिस करेंगे? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।