‘इश्कबाज़’ फेम श्रेनू पारिख ने दी कोरोना को मात, कहा- ‘Covid19 का नाम सुनते ही मैं रो पड़ी थी’

श्रेनु ने कोरोना को मत दे दी है। वह अपना इलाज़ करवाकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गई हैं। श्रेनु कुछ दिनों के लिए अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं।

श्रेनू पारिख की फोटो (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

टीवी सीरियल ‘इश्कबाज़’ (Ishqbaaz) फेम श्रेनू पारिख (Shrenu Parikh) कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने फैंस को दी थी। वहीँ अब श्रेनु ने कोरोना को मत दे दी है। वह अपना इलाज़ करवाकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गई हैं। श्रेनु कुछ दिनों के लिए अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं।

श्रेनू पारिख ने आजतक के बातचीत में बताया कि वो अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं। कोरोना की रिपोर्ट आने से पहले ही मुझे लगने लगा था कि मैं कोविड 19 की चपेट में आ गई हूँ। इसी के साथ अपने आपको तैयार कर लिया था। श्रेनू ने आगे बताया कि कोविड 19 का नाम सुनते ही सबको डर लगता है। टेस्ट करने से पहले मुझे हर रोज़ एक ना एक लक्षण निकल आते थे।

श्रेनू ने बताया कि प्रेग्नेंसी में डिलीवरी के बाद जिस तरह के लड्डू खाए जाते हैं इस समय मैं वो लड्डू खा रही हूँ। जिससे शरीर में गर्मी पैदा होती है। इसी के साथ ही काढ़ा बहुत ज़रूरी है जो मैं दिन में दो बार पीती हूं। वहीं स्टीम लेना, गुनगुने पानी से कुल्ला करना ये सब रेगुलर करती हूं। अभी तो मैं काफी समय दे रही हूं अपनी देख रेख में क्योंकि मेरी तबीयत अभी भी ठीक नहीं है।

बता दें श्रेनू ने कोरोना को लेकर इंस्टाग्राम से अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था “कुछ दिनों पहले मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई। अब मैं हॉस्पिटल में हूँ और रिकवर कर रही हूँ। मुझे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थना कीजिये। मैं कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं, जो इस डरावने समय में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इतनी सावधानी बरतने के बाद भी अगर ये आपको हो जाए तो इस अदृश्य राक्षस की शक्ति का अंदाजा लगाइए, जिससे हम लड़ रहे हैं… प्लीज बहुत सावधान रहें और अपने आप को बचाएं।”

Sushant Suicide: सुशांत सिंह राजपूत पर बनेगी फिल्म ‘सुसाइड या मर्डर’, इस दिन होगी रिलीज!

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.