इश्कबाज: शिवांश-मन्नत की जिंदगी में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट, नकली दुल्हन के आने से पलटेगा पासा

स्टार प्लस के इश्कबाज सीरियल की अब तक की कहानी में ये दिखाया गया है कि शिवांश को मन्नत को लेकर ये गलतफहमी हो जाती है की वो चोर है, उसी के चलते मन्नत को चोट भी लग जाती है।

इश्कबाज में नकुल मेहता

स्टार प्लस के सीरियल इश्बाज- प्यार की एक ढिंचक कहानी में कुछ जबरदस्त होने वाला है। सीरियल में अब तक जहां शिवांश के मन में मन्नत को लेकर गलतफहमी पैदा होते हुए दिखाई गई है। वहीं, सीरियल के आने वाले नए एपिसोड में कुछ नया दर्शकों को देखने को  मिलने वाला है। दरअसल इश्कबाज के आने वाले एपिसोड में वरुण भले ही शिवांश के लॉकर की चाबी पाने में कामयाब हो जाएगा, लेकिन लॉकर खोलने के बाद भी उसे वो जरुरी डॉक्यूमेंट नहीं मिल पाएंगे जो वो चाहता था।

दरअसल इश्कबाज सीरियल की अब तक की कहानी में ये दिखाया गया है कि शिवांश को मन्नत को लेकर ये गलतफहमी हो जाती है की वो चोर है, उसी के चलते मन्नत को चोट भी लग जाती है। बाद में शिवांश को जब अपनी गलती का एहसास होता है तो वो मन्नत से माफी भी मांगता है। वहीं, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वरुण शिवांश के लॉकर से जरूरी डॉक्यूमेंट निकलाने के लिए निकली दुल्हन तक बनेगा। इस दौरान उसे लॉकर की चाबी भी मिल जाएगी, लेकिन जैसे ही वो लॉकर खोलेगा तो उस वो खाली मिलेगा, जिससे वो गुस्से से लाल हो जाएगा। ऐसे में अब आने वाले एपिसोड में ये देखने वाली बात होगी की लॉकर खाली आखिर किसने किया है।

आपको बताते चलें कि इस वक्त मन्नत का किरदार सीरियल में एक्ट्रेस नीति टेलर निभा रही हैं। सीरियल में मन्नत एक अनाथ लड़की है, जो कि  ईमानदार होने के साथ-साथ समझदार भी है। फिर भी उसके परिवार वाले उसे एक बोझ की तरह अपने पास रखते हैं। उसे ओबेरॉय मेंशन में जॉब मिल जाती है। मन्नत को जॉब देने के पीछे राधिका के हसबैंड वरुण का अपना एक अलग मकसद होता है। सीरियल के अंदर शिवांश सिंह ओबेरॉय को एक गंभीर बीमारी हो जाती है। शिवांश अपनी इस बीमारी के बारे में अपने परिवार से छिपाता है।

यहां देखिए सीरियल इश्कबाज से जुड़े पोस्ट

इस तरह होती है मन्नत और शिवांश में नोकझोक

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी  खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।