नोकझोंक के साथ फिर से रोमांस सीखने आज आ रहे हैं अरनव सिंह रायजादा-खुशी, क्या आप हैं तैयार ?

स्टार प्लस का सबसे फेमस सीरियल (Famous Serial) इस प्यार को क्या नाम दूं (Iss pyaar ko kya naam doon) एक बार फिर से दर्शकों के बीच आज शाम सात बजे आने वाला है।

आज से शुरु होगा इस प्यार को क्या नाम दूं

स्टार प्लस का सबसे फेमस सीरियल (Famous Serial) इस प्यार को क्या नाम दूं (Iss pyaar ko kya naam doon) एक बार फिर से दर्शकों के बीच आज शाम सात बजे आने वाला है। फैंस अरनव सिंह रायजादा (Arnav) और खुशी (Khushi) दोनों की केमेस्ट्री को फिर से देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। लेकिन इस सीरियल की वापसी टीवी पर ही नहीं बल्कि दर्शकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी।

इस प्यार को क्या नाम दूं सीरियल के पहले सीजन में अरनव सिंह रायजादा और खुशी डिजिलट प्लेटफॉर्म पर भी लोगों को आज दिखाई देने वाले हैं। यानी स्टार प्लस के हॉट स्टार पर अब इस प्यार को क्या नाम दूं का पहला सीजन उनके फैंस को आज से सोमवार से शुक्रवार दोपहर चार बजे दिखाया जाएगा। इस सीरियल में एक बार फिर से लोगों को बरुण सोबती और सनाया ईरानी की प्यारी भारी नोकझोक देखते हुए नजर आएंगे।

आज भी कुछ ऐसे फैंस है जो इस सीरियल के खत्म हो जाने के बाद इसे काफी याद करते थे शायद इसी वजह से इस सीरियल को वापस लाने की तैयारी की गई है। इतना ही नहीं अरनव सिंह रायजादा यानी बरुण सोबती खुद अपने और खुशी के प्यार को दोबारा से फैंस तक पहुंचने का काम करेंगे। इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो चैनल स्टार प्लस द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था जिसमें अरनव अपने और खुशी की जिंदगी से जुड़े पुराने पलों को याद करते हुए नजर आ रहे थे।

यहां देखिए सीरियल से जुड़ा हुआ वीडियो…

वहीं, हम आपको बताते चलें कि बरुन जल्द ही एएलटी बालाजी की आने वाली वेब सीरीज, द ग्रेट इंडियन डिसफंक्शनल फैमिली में दिखाई देंगे। इसके साथ ही एक्ट्रेस सनाया जल्द ही विक्रम भट्ट की आने वाली फिल्म घोस्ट के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि दोनों कलाकार अपनी आने वाली परियोजनाओं में काफी बिजी है, लेकिन इन सभी खुशियों से भरी खबरों के बीच यह निश्चित रूप से एक केक के ऊपर आइसक्रीम टोपिंग की तरह है। वैसे इस सीरियल के सभी फैंस के साथ-साथ हम भी इस सीजन का इंतजार कर रहे थे।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।