Janmashtami 2022: पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आम लोगों से लेकर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस शुभ अवसर लोगों को टीवी के फेमस ‘श्री कृष्णा’ (Shree Krishna) यानी स्वप्निल जोशी याद आते हैं. उनके किरदार के ही फोटो सेंड करते हैं और शुभकामनाएं देते हैं. ‘श्री कृष्णा’ के किरदार में अभिनेता स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi) को लोगों द्वारा इतना पसंद किया गया कि उन्हें ही ‘भगवान कृष्ण’ की तरह पूजने लगे.
स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi) की एक झलक पाने के लिए उनके घर और सेट पर लोगों की भारी भीड़ जुट जाती थी. वहीं जन्माष्टमी के मौके पर ये संख्या काफी अधिक हो जाती थी. स्वप्निल जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘उत्तर रामायण’ में चाइल्ड एक्टर के तौर पर ही, लेकिन लोगों के बीच उन्हें ‘कृष्णा’ से पहचान मिली.
यहां देखें स्वप्निल जोशी का वीडियो
स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi) ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने शो ‘कृष्णा’ की एक क्लिप साझा की है. इसी के साथ उन्होंने लिखा है ‘लगभग 30 साल बीत गए हैं, लेकिन आज भी ये किरदार सबसे प्यारा है. इस प्यार के लिए आपका धन्यवाद. हैप्पी जन्माष्टमी. राधे-राधे.’
अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi) ने बताया था कि ‘कृष्णा’ के बाद लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे. वो जहां भी जाते लोगों की भीड़ लग जाती और उनके पैर छूते थे. इतना ही नहीं घर के बाहर भी उनकी एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में लोग इक्कठा हो आते थे.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: