जेनिफर विंगेट वेब शो के लिए कर रही हैं लगातार 12 घंटे शूटिंग, वीडियो शेयर कहा-डार्क सर्कल छुपाने का वक्त आ गया

डेली सोप एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) काफी तेजी से पॉपुलर हुई हैं। वह अपनी एक्टिंग और ग्लैमर से लोगों ऑडियंस को काफी प्रभावित करती हैं। बेपनाह के बाद जेनिफर विंगेट को नए शो के लिए काम कर रही हैं। इस शो का नाम कोड एम (Code M) है।

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर एक्ट्रेस। (फाइल फोटो)

डेली सोप एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)  काफी तेजी से पॉपुलर हुई हैं। वह अपनी एक्टिंग और ग्लैमर से लोगों ऑडियंस को काफी प्रभावित करती हैं। बेपनाह के बाद जेनिफर विंगेट को नए शो के लिए काम कर रही हैं। इस शो का नाम कोड एम (Code M)है। गोवा से छुट्टियां मना कर वापसी करने के बाद जेनिफर विंगेट ने वेब शो के लिए शूटिंग शुरू कर दी है और अपने फैंस को इसके बारे में बताया है।

सुबह जब सब लोग अपने काम पर जाने के लिए रेडी होते हैं, तब जेनिफर विंगेट अपने काम (शूटिंग) से घर से वापसी आती हैं। जेनिफर विंगेट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सुबह-सुबह ड्राइविंग करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनकी दोस्त पूछती हैं कि टाइम क्या हो रहा है? इस पर वह कहती है, ‘यह टाइम मेरे डार्क सर्कल छुपाने का है।’

यहां देखिए जेनिफर विंगेट का वीडियो

शूटिंग के बाद ड्राइविंग जताई हैरानी

इसके बाद कार में बैठी उनकी दोस्त जेनिफर (Jennifer Winget Show)  को 12 घंटे की शूटिंग के बाद ड्राइविंग करने की सराहना करती हैं। इस पर जेनिफर विंगेट कहती हैं कि 12 घंटे के लंबे शूट के बाद वह हैरान कि ड्राइविंग कैसे कर पा रही हैं। एक वीडियो में जेनिफर विंगेट कहती हैं कि वह कई बार खुद ही क्रेजी तरीके से ड्राइव करती हैं लेकिन अलग वक्त के लिए वो अलग बात होती है।

जेनिफर विंगेट का शो हुआ ऑफ एयर

आपको बता दें कि जेनिफर विंगेट आखिरी शो काफी हिट हुआ था और इसके बाद वह ऑफ एयर हो गया था। इसके बाद जेनिफर विंगेट के फैन्स थोड़ा निराश हुए और शो के मेकर्स से आदित्य हूड्डा और जोया की जोड़ी को फिर से वापस लाने के लिए कहने लगे।

नच बलिए 9 में कदम थिरकते दिखेंगे एक्स कपल मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह

यहां देखिए, नच बलिए 9 का हिस्सा बनने पर बिगबॉस 12 फेम सृष्टि रोड़े ने दिया ये शॉकिंग जवाब…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।