एक महीने में होती है जेनिफर विंगेट की SHOCKING कमाई, NET WORTH जानकर होंगे दंग

Jennifer Winget की SHOCKING कमाई है इतनी, यहां देखिये क्या है उनकी Net Worth? Jennifer Winget को Kasautii Zindagii Kay, Dill Mill Gayye, Saraswatichandra, Beyhadh and Bepannaah जैसे सीरियल्स की वजह से जाना जाता है|

Jennifer Winget की SHOCKING कमाई है इतनी, यहां देखिये क्या है उनकी Net Worth? Jennifer Winget को Kasautii Zindagii Kay, Dill Mill Gayye, Saraswatichandra, Beyhadh and Bepannaah जैसे सीरियल्स की वजह से जाना जाता है|

1. जेनिफर विंगेट टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री हैं | ऐसे में आप के मन में ये सवाल आया होगा कि वो कितनी कमाई कर लेती हैं? कभी एक सीरियल के एक एपिसोड के लिए 80 से 85 लाख रुपये लेने वाली जेनिफर अब सिर्फ एक एपिसोड के ही 1 लाख रुपये चार्ज करती हैं| हालाँकि साल में वो कितना कमा लेती हैं  वीडियो के एंड में बताएंगे उससे पहले  चलिए हम आपको जेनिफर के बारे में कुछ खास बातें बताते चले|
  • 2: उन्होंने 12 साल की उम्र से अभिनय शुरू कर दिया था| 
  • 3: उन्होंने ‘शाका लका बूम बूम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी| 
  • 4: ‘कुछ न कहो’ फिल्म में वो ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आयीं थी| 
  • 5: जेनिफर ‘अकेले हम अकेले तुम’ में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दिखी थी| 
  • 6: अगर वो एक्ट्रेस नहीं होती तो एक एयर होस्टेस होती| 
  • 7: ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ से उनकी एक्टिंग करियर को ऊंचाइयां मिली थी| 
  • 8: उन्हें घूमना बहुत पसंद है| 
  • 9: उनका पहला सोलो टीवी शो ‘कार्तिका’ था जिसे एकता कपूर ने बनाया था| 
  • 10: जेनिफर का पसंदीदा रंग सफ़ेद है| 

  • 11: उन्हें सिंगापूर और मलेशिया में शॉपिंग करना बहुत पसंद है| 
  • 12: जेनिफर का पसंदीदा फ़ास्ट फ़ूड मैकडॉनल्ड्स और सबवे है| 
  • 13: उन्हें जिम करना बहुत पसंद नहीं है| 

  • 14: जेनिफर फिट रहने के लिए रोज़ सब्जियों का जूस पीती है|
  • 15: वो रानी मुखर्जी की फिल्म ‘ब्लैक’ जैसा रोल करना चाहती है| 

  • 16:उनका निक नाम ‘जेनी’ है|  
  • 17: जेनिफर विंगेट की पहली फिल्म ‘फिर से’ है जो साल 2015 में रिलीज़ हुई थी| 
  • 18: जेनिफर को कुत्तों से बहुत प्यार है| 

अब जेनिफर के बारे में तो हमने कई बातें कर ली हैं ऐसे में अब टाइम आ गया है जब हम आपको बताये कि वो साल में कितनी कमाई कर लेती हैं| फ़ोर्ब्स 2017 की लिस्ट की बात करें तो जेनिफर की नेट वर्थ 2 करोड़ रुपये की है|
श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।