Jhalak Dikha Ja10: गुंजन सिन्हा-तेजस वर्मा ने जीती ‘झलक दिखला जा 10’ की ट्रॉफी, लाखों रुपये किए अपने नाम

डांसिंग शो 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के फाइनल राउंड में इसके विजेता के नाम का ऐलान हो गया है. कई दिग्गजों के बीच दो छोटे दमदार डांसर्स ने इस शो 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

Jhalak Dikhla 10: टीवी जगत का चर्चित डांसिंग शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) बीते कई दिनों से सभी को खूब एंटरटेन कर रहा था. दर्शक इस शो को काफी पसंद करते हैं. इस शो में सभी की निगाहें फिनाले राउंड पर टिकी थीं. ‘झलक दिखला जा 10’ के मंच पर टीवी जगत के धुरंदर कलाकार अपना दमदार डांस दिखातें भी नजर आए. वहीं अब ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के फाइनल राउंड में इसके विजेता के नाम का ऐलान हो गया है. कई दिग्गजों के बीच दो छोटे दमदार डांसर्स ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.  यह भी पढ़ें: Bhojpuri: हरिवंश राय बच्चन की 115 वीं जयंती पर रवि किशन ने दी श्रद्धांजलि, शेयर किया इमोशनल पोस्ट!

इन्होंने जीता शो:

आपको बता दें, ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के फिनाले राउंड में रुबीना दिलैक, फैसल शेख, श्रीति झा, गश्मीर महाजनी और गुंजन सिन्हा पहुंचे थे. ‘झलक दिखला जा 10’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिली. 27 नवंबर को टेलीकास्ट हुआ इस शो के फाइनल राउंड में छोटा पैकेज और और बड़ा धमाका हुआ. इस शो की ट्रॉफी छोटे-छोटे दो दमदार डांसर्स ने अपने नाम की है. गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) और तेजस वर्मा (Tejas Verma) ने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते शो जीता.

झलक दिखला जा 10 विजेता

इतनी मिली रकम:

आपको बता दें, ‘झलक दिखला जा 10’ की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा को 20 लाख रुपये का प्राइज मनी मिली है. इसके अलावा गुंजन (Gunjan Sinha) और तेजस (Tejas Verma) के अलावा रुबीना के साथ फैसल शेख ने टॉप थ्री में अपनी जगह बनाई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) की ट्राफी के लिए रुबीना दिलैक और फैसल शेख में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन दोनों में से कोई भी इस शो का खिताब अपने नाम नहीं कर सका है. जीत की बाजी वो कंटेस्टेंट मार गया है जिसका चर्चाओं में दूर-दूर तक नाम नहीं था.

यह भी पढ़ें: कमल हासन की एक्स वाइफ सारिका ने 55 साल की उम्र में जाहिर किया अपना दर्द, बताया ये चीज करती है ज्यादा परेशान!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.