Jhalak Dikhhla Jaa: ‘झलक दिखला जा’ में मशहूर कॉमेडियन अली असगर के नाम पर लगी मुहर, अब शो में थिरकते आएंगे नजर.

कपिल शर्मा के शो में दादी के किरदार में नजर आने वाले मशहूर कॉमेडियन अली असगर (Ali Asghar) 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) में थिरकते दिखाई देंगे.अली असगर (Ali Asghar) ने 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हैं.

Jhalak Dikhhla Jaa 10: रियलिटी डांसिंग शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) सीजन 10 लंबे समय के बाद टीवी पर लौट रहा है. इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम अब समाने आ रहे है. हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ की विनर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की कन्फर्म कंटेस्टेंट के रूप में मुहार लगी थी. वहीं अब कपिल शर्मा के शो में दादी के किरदार में नजर आने वाले मशहूर कॉमेडियन अली असगर (A) ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) में थिरकते दिखाई देंगे. अली असगर ने खुद इस शो में शामिल होने की पुष्टि की है.

अली असगर ने कहा :

कॉमेडियन अली असगर (Ali Asgar) ने ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अली (Ali Asgar) ने बताया कि, ‘मैं झलक दिखला जा जैसे प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. अपने करियर की अवधि में, मैंने लगभग हर रूप में काम करने कि कोशिश की है, चाहे वह फिक्शन हो या नॉन-फिक्शन शो. अब भारत के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी डांस शो का हिस्सा होने से मुझे एक कलाकार के रूप में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. अली असगर ने आगे कहा कि, मैं थोड़ा नर्वस हूं लेकिन जज माधुरी मैम, करण सर और नोरा के शानदार पैनल के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं.’

ये होंगे जज :

आपको बता दें, इस शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) में फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर, एक्ट्रेस नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित नए सीजन को जज करते नजर आएंगे. रियलिटी डांसिंग शो में अली असगर (Ali Asgar) के अलावा निया शर्मा, धीरज धूपर, नीति टेलर और पारस कलानावत और रुबीना दिलाइक भी डांस करती नजर आएंगी. ‘झलक दिखला जा’ का प्रीमियर 3 सितंबर 2022 को रात 8 बजे सिर्फ कलर्स पर होगा.

 

यह भी पढ़ें:  सुकेश चंद्रशेखर मामले में आरोपी जैकलिन फर्नांडीस के बारे में आर माधवन ने कहा- देश की छवि पर…

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.