कलर्स चैनल (Colors TV) पर नजर आने वाला शो झांसी की रानी (Jhansi Ki Rani) जल्द ही ऑफ एयर (Off Air)किया जा सकता है। ऐसी खबरें सामने आई है कि इस शो को जुलाई के महीने में बंद किया जा सकता है। ऐसा करने के पीछे की एक बड़ी वजह सामने आई है। दरअसल ये शो उस हिसाब से लोगों को लुभाने में फेल हो रहा है, जैसा की उम्मीद की गई थी।
ऐसा कहा जा रहा है कि झांसी की रानी (Jhansi Ki Rani Off Air) शो के रेटिंग में यदि कोई बढ़त या फिर कोई बदलाव नहीं देखा जाता तो उसे जुलाई के महीने में ऑफ एयर कर दिया जाएगा। इस शो में अनुष्का सेन, विकास मनकतला, अनुजा साठे मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।
एक सोर्स के मुताबिक, ये सीरियल जबसे शुरू हुआ है ये औसत नंबर के साथ टीआरपी की लिस्ट में पीछे रहा है। इसके नंबर में यदि कोई बढ़त नहीं दिखी या टीआरपी रेटिंग में इसे अच्छी पोजीशन नहीं मिली, तो इसे जुलाई के आखिर तक बंद कर दिया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह शो 24 जुलाई को ऑफ एयर कर दिया जाएगा।
इससे पहले भी कर्लस चैनल पर आने वाले कई सीरियल इस साल ऑफ एयर हुए हैं, उन तमाम सीरियल में रूप – मर्द का नया स्वरुप, विश ये अमृत – सितार, इश्क में मरजावां, उड़न, केसरी नंदन शामिल है। टीवी टीआरपी लिस्ट में कलर्स चैनल के सीरियल या शोज की बात करें तो उनमें सबसे ज्यादा नागिन 3 और खतरों के खिलाड़ी 9 बना हुआ था। नागिन 3 का लोगों के बीच इतना क्रेज था कि सीरियल के खत्म हो जाने के बाद भी यह टीवी टीआरपी लिस्ट में अच्छी पोजीशन हासिल किए हुए था।