जीजाजी छत पर हैं: पंचम और इलायची के इश्क के बीच मंडराए काले बादल, क्या खत्म हो जाएगा रिश्ता!

कॉमेडी शो 'जीजाजी छत पर हैं' (jija ji chat par hai) दर्शकों को इस शो के किरदारों -पंचम (निखिल खुराना) (Nikhil Khurana) और इलायची (हिबा नवाब) (Hiba nawab) के बीच नई प्यार की चिंगारी से रोमांचित करने वाला है। पंचम और इलायची आखिरकार एक-दूसरे के लिए अपने दिल की बात जाहिर कर देते हैं।

  |     |     |     |   Updated 
जीजाजी छत पर हैं: पंचम और इलायची के इश्क के बीच मंडराए काले बादल, क्या खत्म हो जाएगा रिश्ता!
क्या इलायची और पंचमम की प्रेम कहानी इस सच के सामने आने के साथ ही खत्म हो जाएगी?

सोनी सब का चर्चित कॉमेडी शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ (jija ji chat par hai) दर्शकों को इस शो के किरदारों -पंचम (निखिल खुराना) (Nikhil Khurana) और इलायची (हिबा नवाब) (Hiba nawab) के बीच नई प्यार की चिंगारी से रोमांचित करने वाला है। पंचम और इलायची आखिरकार एक-दूसरे के लिए अपने दिल की बात जाहिर कर देते हैं। इसके आगामी ट्रैक में मुरारी (अनूप उपाध्याय) (anoop upadhyay) को एक चिट्ठी मिलती है, जिसमें इलायची के लिए पंचम क्या महसूस करता है, सारी बातें लिखी हुई हैं।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, इस नए-नए प्यार से बेखबर छोटे, मुरारी के कहने पर इलायची के लिए काफी अच्छे रिश्ते लेकर आ रहा है। इससे परेशान होकर इलायची, पंचम से कहती है कि वह उसके पिता का सामना करे और उन दोनों के बारे में सच्चाई बता दे। इसके लिए वह इलायची को अपने दिल की बात जाहिर करते हुए एक चिट्ठी लिखता है। यह चिट्ठी छत से गिरते हुए मुरारी के हाथों में गिर जाती है। ड्रामे में उस समय मोड़ आता है, जब एक दंपति शादी की बात करने के लिए इलायची से मिलने आते हैं और उसे उस लड़की के रूप में पहचान लेते हैं, जिसने पंचम को थियेटर में किस किया था।

क्या इलायची और पंचमम की प्रेम कहानी इस सच के सामने आने के साथ ही खत्म हो जाएगी? मुरारी की भूमिका निभा रहे, अनूप उपाध्याय ने कहा, ‘जीजाजी छत पर हैं’ हास्य से भरपूर एक अनूठी प्रेम कहानी है। इस शो को दर्शकों से जितना प्यार मिला है, उसे देखकर हम अभिभूत हैं और हमें इससे बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। हालांकि, इतने अच्छे कलाकारों और तकनीशियनों के साथ काम करना हमेशा ही मजेदार होता है।’ ‘जीजाजी छत पर हैं’ प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।

वेल आपका क्या कहना है इस खबर पर हमें नीचें कमेंट्स करके जरूर बताएं।

देखिए आज की टॉप 5 खबरें…

देखिए पंचम और इलायची के कुछ अन्य तस्वीरें और वीडियो…

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply