Kahaan Hum Kahaan Tum Promo: प्यार में डूबे दिखे करण वी ग्रोवर-दीपिका ककर, सैफ अली खान का दिखा कुछ ऐसा अंदाज

एक्ट्रेस दीपिका ककर ( Dipika Kakra) कहां तुम कहां हम (Kahaan Hum Kahaan Tum) सीरियल के साथ वापस टीवी की दुनिया में कदम रख रही हैं, वो भी एक्टर करण वी ग्रोवर (Karan V Grover) के साथ।

'कहां हम कहां तुम' का प्रोमो हुआ आउट (फोटो साभार- ट्विटर)

एक्टर करण वी ग्रोवर (Karan V Grover) और दीपिका ककर (Dipika Kakra) के आने वाले सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ (Kahaan Hum Kahaan Tum) का पहला प्रोमो (Promo) रिलीज किया गया है। प्रोमो में दोनों स्टार्स एक ऐसे प्यार करने वाले कपल की प्रेम कहानी दिखा रहे हैं, जिनके रास्ते तो अलग है लेकिन दिलों की मंजिलें एक हैं। ससुराल सिमर (Sasural Simar Ka) के बाद एक्ट्रेस दीपिका ककर इस सीरियल के जरिए लोगों पर फिर से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली हैं। वहीं, एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का अलग ही अंदाज इसमें देखने को मिलेगा।

सीरियल में दीपिका ककर  (Dipika Kakra Serial)  का नाम जहां सोनाक्षी है। तो वहीं, एक्टर करण वी ग्रोवर के किरदार का नाम रोहित है। रोहित सीरियल के अंदर एक डॉक्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। इसके साथ ही दीपिका एक स्टार है, जिसके कई दीवाने हैं। प्रोमो में दिखाया जाता है कि दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताने के लिए एक रेस्टोरेंट में जाते हैं। जहां रोहित अपने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी  कुछ बातें सोनाक्षी को बात रहा होता है, उसी बीच सोनाक्षी से सब ऑटोग्राफ और सेल्फी की रिक्वेस्ट करते हैं, जोकि उसे पूरी करनी पड़ती है। दीपिका जैसे ही अपना ध्यान रोहित की बातों पर लगती हैं, तभी रोहित को  सर्जरी के लिए कॉल आता है और उसे आधे घंटे में जाना होता है। ऐसा करते हुए दोनों  अपने प्रोफेशन की वजह से  एकसाथ वक्त नहीं गुजार पाते है।

यहां देखिए सीरियल का प्रोमो

इतना ही नहीं इस सीरियल के आखिर में एक्टर सैफ अली खान दो लोगों के रिलेशनशिप वाले कॉनसेप्ट को क्लियर करते हुए नजर आते हैं। वहीं, आपको बताते चलें कि इस सीरियल की पूरी कहानी खुद एक्टर सैफ लोगों को सुनाते हुए नजर आएंगे। इसी सीरियल के जरिए एक्टर टीवी पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। यह सीरियल जल्द ही 17 जून से दर्शकों के बीच 9 बजे स्टार प्लस पर आएगा।

यहां देखिए दीपिका ककर से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।