Bigg Boss12: कालकोठरी में जाने से करणवीर बोहरा का इनकार, प्रतीम सिंह-मनु पंजाबी पर निकाला गुस्सा

बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss12) को खत्म होने में महज कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है। इन बचे हुए दिनों में भी बिग बॉस कालकोठरी (Kalkothri) की सजा पाने वाले सदस्य को नहीं भुले हैं।

बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss12) को खत्म होने में महज कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है। इन बचे हुए दिनों में भी बिग बॉस कालकोठरी (Kalkothri) की सजा पाने वाले सदस्य को नहीं भुले हैं। हर बार की तरह इस बार भी घरवालें कालकोठरी की सजा पाने वाले घर के किसी एक सदस्य का नाम चुनेगे लेकिन इसमें उनकी मदद बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी (Manu Punjabi) और प्रीतम सिंह (Pritam Singh) करेंगे। जोकि ये तय करने में घरवालों की मदद करेंगे की बिग बॉस सीजन 12 के आखिर वक्त में कौन कालकोठरी की सजा के लायक है।

बिग बॉस के सामने आए नए वीडियो में दिखाया जाता है कि कैसे घरवालें कालकोठरी की सजा पाने वाले सदस्य का नाम चुनने को लेकर आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि प्रीमत घरवालों से पूछते है कि कौन सा ऐसा व्यक्ति है जोकि दोमुंहा है। इस पर करणवीर बोहरा रोमिल चौधरी का नाम लेते हुए नजर आते हैं।

वहीं, सुरभि और श्रीसंत इस दौरान करणवीर का नाम लेते हुए नजर आते हैं। सभी घरवालों के फैसले के बाद मनु पंजाबी और प्रीतम सिंह करणवीर बोहरा को कालकोठरी की सजा के लिए चुनती है लेकिन करणवीर बोहरा इसके लिए मना करते हुए नजर आते हैं। साथ ही वो ये फैसला मानने से इनकार कर देते हैं।

यहां देखिए बिग बॉस का कालकोठरी वाला वीडियो…

घर में हो रहा है ये बवाल…

हाल ही के एपिसोड में आरजे मलिष्का दर्शकों द्वारा किए गए सवालों को घरवालों तक पहुंचने का काम करती हुई नजर आती हैं।मलिष्का कहती है कि बीबी रेडियो पर पूरा देश अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट से सवाल या बात कर सकता है। इसके बाद एक दर्शक दीपिका से सवाल पूछता है कि श्रीसंत के साथ मिलकर आप गेम को जीतने की योजना बना रहे थे। इस पर दीपिका भड़क जाती है और इस बात को मानने से इनकार कर देती है। वहीं, एपिसोड के आखिर में दीपिका रोते हुए श्रीसंत को संभालती हुई भी नजर आती हैं।

यहां देखिए बिग बॉस 12 से जुड़ा वीडियो…

जब शाहरुख ने बोला सुरभि तुम बहुत खूबसूरत हो…

श्रीसंत को मिला बेस्ट परफॉर्मर का अवॉर्ड…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।