कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज अपने परिवार के साथ अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2 अप्रैल, 1981 को पंजाब के अमृतसर में कपिल का जन्म हुआ था। उनके पिता पुलिस में थे। कपिल शर्मा बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे। उन्होंने कॉलेज टाइम में सिंगर बनने के लिए कई ऑडिशन दिए थे। कॉलेज के दौरान ही उनकी मुलाकात गिन्नी चतरथ से हुई थी। उनकी दोस्ती प्यार में बदली। फिर एक वक्त ऐसा भी आया कि दोनों अलग हुए, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। पिछले साल 12 दिसंबर को कपिल और गिन्नी शादी के अटूट बंधन में बंध गए।
साल 2007 में कपिल ने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ कॉमेडी शो में हिस्सा लिया था। किस्मत उनके साथ थी और वह इस शो के विजेता बने। जिसके बाद कपिल ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कपिल शर्मा एक के बाद एक कई कॉमेडी शो में नजर आने लगे। वह अपने हर शो में अपनी मां को जरूर साथ लाते हैं। वह उन्हें अपना गुड लक मानते हैं। नाम, पैसा, शोहरत, इज्जत कमाने के बाद कपिल का पूरा लाइफस्टाइल बदल गया। कपिल शर्मा की नेट वर्थ करीब 150 करोड़ रुपये है। कॉमेडी की बदौलत अरबपति बन चुके कपिल अपने सभी सपने पूरे कर रहे हैं। आज वह इन 5 बेशकीमती चीजों के मालिक हैं।
1- मर्सिडीज एस 350 सीडीआई कार
कपिल शर्मा को बचपन से ही कारों का काफी शौक था। आज वह अपने इस सपने को बखूबी जीते हैं। वैसे तो कपिल शर्मा के बेड़े में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं, लेकिन उनकी मर्सिडीज एस 350 सीडीआई कार उनके काफिले की सबसे महंगी कार है। इस कार की कीमत 1.36 करोड़ रुपये है। 254 बीएचपी, 3 लीटर वाले V6 मोटरयुक्त टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली यह कार हवा से बातें करने में माहिर है। इस कार के फीचर्स कमाल के हैं। साल 2013 में कपिल शर्मा ने रेंज रोवर इवोक खरीदी थी। उस समय यह उनकी सबसे महंगी कार थी।
2- वॉल्वो एक्स सी 90 कार
कपिल शर्मा की लग्जरी गाड़ियों के प्रति दीवानगी को आप उनके बेड़े में शामिल शानदार कार ‘वॉल्वो एक्स सी 90’ से भी समझ सकते हैं। करीब 1 करोड़ रुपये कीमत वाली यह कार वॉल्वो ब्रांड की सबसे शानदार कारों में से एक है। 2 लीटर इंजन वाली यह कार 400 बीएचपी की ताकत से लैस है। कपिल शर्मा अक्सर अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मुंबई की सड़कों पर इस कार की सवारी करते नजर आ जाते हैं।
3- वैनिटी वैन
क्या आप जानते हैं कपिल शर्मा की वैनिटी वैन बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की वैनिटी वैन से महंगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल की वैनिटी वैन की कीमत करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये है। शाहरुख खान की वैनिटी वैन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। कार मोर्डिफिकेशन के क्षेत्र में दिग्गज ब्रांड बन चुकी ‘डीसी’ (दिलीप छाबड़िया) ने कपिल की इस किंग साइज वैनिटी वैन को डिजाइन किया है।
4- मुंबई के पॉश इलाके में घर
कपिल शर्मा ने साल 2016 में मुंबई में अपने सपनों का घर खरीदा। मुंबई के पॉश इलाके गोरेगांव न्यू लिंक रोड पर डीएलएच एन्क्लेव में उन्होंने 9वीं मंजिल पर लग्जरी फ्लैट खरीदा। उन्होंने 15 करोड़ रुपये में यह फ्लैट खरीदा था। कपिल अपने इसी घर में अपनी मां और पत्नी के साथ रहते हैं।
5- पंजाब में बंगला
कपिल शर्मा पंजाब में एक बेशकीमती बंगले के मालिक भी हैं। उन्होंने 25 करोड़ रुपये में इस बंगले को खरीदा था। उनके बंगले में हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। कपिल जब भी अपने गृहराज्य आते हैं तो यहीं रहते हैं। बताया जाता है कि उनके बंगले की देखभाल के लिए दर्जनों नौकर रखे गए हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ को अपना यह घर बेहद पसंद है।
देखिए कपिल शर्मा की तस्वीरें…
देखिए कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी का वीडियो…