कपिल शर्मा बर्थडे: सलमान खान-अमिताभ बच्चन को हराकर कॉमेडियन ने हासिल किया ये मुकाम, जानिए ऐसी 10 अनकही बातें

कपिल शर्मा को म्यूजिक की नॉलेज इतनी है कि वो हर तरह के इंस्ट्रूमेंट बजा सकते हैं जैसे कि गिटार, ड्रम, तबला, ढोलकी। कपिल शर्मा ने फिल्म दुनिया में कदम फिल्म किस किसको प्यार करूं से रखा था।

  |     |     |     |   Updated 
कपिल शर्मा बर्थडे: सलमान खान-अमिताभ बच्चन को हराकर कॉमेडियन ने हासिल किया ये मुकाम, जानिए ऐसी 10 अनकही बातें
कपिल शर्मा के बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ अनकही बातें ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

इस समय ऐसा कोई ही कोई व्यक्ति होगा जिस कपिल शर्मा के बारे में न पता हो। हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है। कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में हुआ था। अपनी लाइफ में कपिल शर्मा ने हर तरह का वक्त देखा है। चाहे वो अपने पिता के खोने का वक्त हो या फिर अपने डूबते करियर का वक्त, लेकिन वो लाइन है न की अपना टाइम आएगा। ऐसा ही कुछ कपिल शर्मा के साथ भी हुआ। वक्त के साथ-साथ उनकी सभी चीजें ठीक होती गई और वो आगे बढ़ते गए। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ अनकहीं बातें।

– कपिल शर्मा द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले ऑडिशन में फेल हो गए थे। इसके बावजूद उन्होंने हार न मानते हुए एक बार और इसे शो के लिए दिल्ली में ऑडिशन दिए।  कपिल शर्मा न केवल इस शो के लिए चुने गए बल्कि उन्होंने वो सीजन जीता भी।

– कपिल शर्मा के पिता पंजाब पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे। कैंसर की बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था। जिस समय उनके पिता कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उस वक्त उनका बेटा पैसों की तंगी का सामना कर रहा था। ऐसे में इस बात पर कोई शक नहीं है कि कपिल शर्मा के लाइफ के स्ट्रगल ने उन्हें पैसों की अहमियत सिखाई है।

-अपने स्कूल और कॉजेल के समय में कपिल शर्मा अपने  सिंगिंग टैलेंट की वजह से जाने जाते थे। इसके साथ ही वह अमृतसर में थिएटर भी किया करते थे। कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी के 10 साल थिएटर की दुनिया में बिताए थे। वह हमेशा से ही सिंगर बनना चाहते थे और उसी सपने के साथ वो मुंबई भी आए थे।

-कपिल शर्मा को सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2013 में मिला था। उन्हें यह अवॉर्ड दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान को एंटरटेनमेंट कैटेगरी में हराकर मिला था। 2013 से लेकर अब तक कपिल शर्मा टीवी स्टार के तौर पर देख जाते हैं। इस मामले में उन्होंने सलमान खान, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को भी हरा दिया है।

-कपिल शर्मा ने जब द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीता था। तो उस शो की इनाम की राशि 10 लाख रूपए उन्होंने अपनी बहन की शादी में खर्च की थी।

-कपिल शर्मा ने अपनी लाइफ में हर तरह का वक्त देखा। कपिल शर्मा अपने करियर में कई जगहों पर काम कर चुकें हैं। कपिल पीसीओ, कपड़ों की मिल और सॉफ्ट ड्रिंक्स के क्रेट उठाने का भी काम किया करते थे, लेकिन आज वो दुनिया के बेस्ट और फेमस कॉमेडियन में से एक आते हैं।

-आप में से ज्यादातर लोग ये जानते होंगे कि कपिल शर्मा ने कॉमेडी सर्कस के आठों सीजन में पार्ट लिया था और उनमें से 6 सीजन उन्होंने जीते थे। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि उन्होंने एक सिंगिंग शो स्टार या रॉकस्टार में पार्ट लिया था और उन्हें सेकेंड पोजीशन इसमें हासिल हुई थी। उन्होंने अपने करियर में पहली बार जो शो होस्ट किया था वो था बड़े मिया ।

-कपिल शर्मा को म्यूजिक की नॉलेज इतनी है कि वो हर तरह के इंस्ट्रूमेंट बजा सकते हैं जैसे कि गिटार, ड्रम, तबला, ढोलकी। कपिल शर्मा ने फिल्म दुनिया में कदम फिल्म किस किसको प्यार कंरू से रखा था और इसके लिए उन्हें मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था।

– 2013 में कपिल शर्मा ने खुद का शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के9 प्रोडक्शन के तहत कलर्स टीवी पर शुरु किया था। यह शो नॉन फिक्शन कैटेगरी में 100 हफ्ते तक टॉप पर रहा था। कपिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तहत फिरंगी मूवी बनी थी जोकि 1 दिसंबर 2017 में रिलीज हुई थी।

कपिल शर्मा प्यार के मामले में भी लकी रहे हैं। उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी। गिन्नी का असली नाम वैसे भवनीत चतरथ है।

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply