कपिल शर्मा ने ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ के नाम पर अपने फैंस का तोड़ा दिल, लोगों ने कहा- ‘क्यों ज़लील कर रहे हो…’

आज कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और दीपिका पादुकोण स्टारर प्रोजेक्ट 'मेगा ब्लॉकबस्टर' (Mega Blockbuster) के ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये लगातार चर्चा का विषय रहे इस प्रोजेक्ट को लेकर नया खुलासा करते हुए अपने फैंस को बड़ा धोखा दें डाला.

Project Mega Blockbuster: बीते दिनों से ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और दीपिका पादुकोण का नया प्रोजेक्ट ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ (Mega Blockbuster) लगातार सुर्खियों में था. धीरे- धीरे इसमें शामिल हुए कलाकारों की गुत्थी सुलझती जा रही थी. वहीं ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ को लेकर खुलासा हुआ था कि इस प्रोजेक्ट में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी क्रस दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. इसके अलावा रोहित शर्मा, रणवीर सिंह, सौरभ गांगुली जैसे कलाकार इस प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर सभी कंफ्यूज थे की ये फिल्म है या वेब सीरीज. लेकिन हम आपको बता दें, ये न तो फिल्म है न ही वेब सीरीज, ये ऑनलाइन शॉपिंग ऐप का ऐड कैंपेन है.

कपिल ने फैंस को चौकाया :

दरअसल, आज कपिल (Kapil Sharma) और दीपिका स्टारर प्रोजेक्ट ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ (Mega Blockbuster) के ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये लगातार चर्चा का विषय रहे इस प्रोजेक्ट को लेकर नया खुलासा करते हुए अपने फैंस को बड़ा धोखा दें डाला. कपिल (Kapil Sharma) ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘ओ तेरी! है न आपके अनुमान से परे? इट्स मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल फ्रॉम 23 से 27 सितम्बर. #Meesho #MegaBlockbusterSale.’ वीडियो में देखा जा सकता है कि ये दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कपिल शर्मा, रोहित शर्मा और सौरभ गांगुली मीशो ऐप के ऐड के लिए साथ नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: तीन साल बाद अपने ससुराल पहुंची सिंगर फरमानी नाज; ससुराल वालों ने लगाया हंगामे का आरोप, जाने पूरा मामला

यूजर्स ने जताई नाराजगी :

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर यूजर्स अपने कमेंट्स शेयर कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘ये सब किया है..क्यों ज़लील कर रहे हो..हम ने सोचा कोई मूवी होगी., दूसरे ने लिखा, ‘सच यार बॉलीवुड की फिल्में नहीं चल रही है, तो इन्होंने नया बिजनेस कपड़े बेचना शुरू किया’, तीसरे ने लिखा, ‘बच गया… ऐड का पोस्टर था.. मूवी होता तो…बहुत गाली पड़ता’. ऐसे ही तमाम यूजर्स अपने कमेंट कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीशो ऐप के ऐड के दौरान सभी स्टार्स काफी खुश नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: BJP के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शबाना आज़मी समेत इन एक्टर को बताया ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग का एजेंट, कही बड़ी बात

 बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.