कपिल शर्मा ने जताई अभय देओल और मिथिला पालकर के सामने बकरा बनने की इच्छा, जानिए क्या कहते नजर आएं कॉमेडियन

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस बार चॉपस्टिक्स के स्टार्स अभय देओल (Abhay Deol) और मिथिला पालकर (Mithila Palkar) पहुंचेंगे, जिनके सामने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बकरा बनने की बात कहेंगे। जानिए क्या है पूरा मामला।

कॉमेडियन कपिल शर्मा। (फोटो- फेसबुक)

द कपिल शर्मा शो (The kapil Sharma Show) के आने वाले एपिसोड में फिल्म चॉपस्टिक्स (Chopsticks) के कलाकार अभय देओल (Abhay Deol) और मिथिला पालकर (Mithila Palkar) दिखाई देंगे। शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) दोनों ही कलाकारों से उनकी फिल्म के बारे में तो बात करेगें ही, साथ ही बकरा बनने की भी इच्छा जाहिर करेंगे। दरअसल चॉपस्टिक्स फिल्म में एक बकरा भी नजर आया है, जिसका नाम बाहुबली है। उस पर चर्चा करते हुए कपिल शर्मा अपनी इस इच्छा को सबके सामने जाहिर करेंगे।

दरअसल द कपिल शर्मा शो से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में  अभय देओल और मिथिला पालकर  का स्वागत करने के बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma Comdey) अपने शो में मौजूद ऑडियंस को बताएंगे कि इस फिल्म में एक बकरा भी है, जिसका नाम बाहुबली है। इसी पर चर्चा करते हुए कपिल शर्मा  चॉपस्टिक्स के कलाकार  से कहेंगे,’ जब आप लोगों का फिल्म में मेकअप हो रहा होता था, तो बकरा भी आपको देख रहा होता होगा।  इसका जवाब देते हुए अभय कहते हैं,’ बकरे का खुद का अपना मेकअप मैन था।’ये बात सुनते ही कपिल शर्मा हैरान रहे जाते हैं कहते हैं,’ मैं और अर्चना जी अभी तक बाथरूम में ही मेकअप करते हैं। अर्चना जी अगले जन्म में बकरा, बकरी बनते हैं क्या रखा है ऐसे जीने में। ‘

यहां देखिए कपिल शर्मा ने कैसे रखी अपनी बात

आगे कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में अपनी बात पूरी करते हुए कहते हैं,’ बकरा, बकरी तो बन जाएंगे, लेकिन उनकी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता। एक सीन में नजर आ रहे हैं। तो वहीं, पता लगा दूसरे सीन में किसी  के पतीले में दिखाई दे रहे हैं। ये बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

यहां देखिए कपिल शर्मा शो से जुड़ा हुआ वीडियो

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।