कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ की शादी की खुशी में फैंस ने किया ये अनोखा काम, जानकर आप भी करेंगे सलाम

स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ( kapil Sharma) अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ ( Ginni Chatrath) के साथ 12 दिसंबर को शादी कर रहें है। वह अमृतसर, पंजाब ( Punjabi Wedding)  में शादी से जुड़ी रस्मों को पूरा करने के लिए पहुंचे गए हैं।

कपिल शर्मा से जुड़ा पोस्टर

स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ( kapil Sharma) अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ ( Ginni Chatrath) के साथ 12 दिसंबर को शादी कर रहें है। वह अमृतसर, पंजाब ( Punjabi Wedding)  में शादी से जुड़ी रस्मों को पूरा करने के लिए पहुंचे गए हैं। जो उनकी बहन के निवास पर माता की चौकी से शुरू होगी। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने करीबी और प्यारे लोगों के साथ कुछ खुशियों भरे पल की तस्वीरे खींची है। वहीं, उनके प्रशंसक बेहद ही अलग तरीके से कपिल और गिन्नी की शादी की खुशियां माना रहे हैं। जिस सुन आपका मन भी खुशी के मारे झूम उठेगा।

गिन्नी चतरथ की मेहंदी और संगीत की रस्में कल होगी। कपिल शर्मा के प्रशंसकों ने प्राचीन समय में वृद्ध घरों और कैंसर रोगियों के संगठनों को आवश्यक उपहारों को बांटकर अपने कपिल शर्मा की शादी का जश्न मनाने का फैसला किया। यह वास्तव में एक सराहनीय कदम है और हमें यकीन है कि कपिल शर्मा भी अपने प्रशंसकों के इस यादगार भाव से खुश होंगे। इससे यह साफ होता है कि कपिल शर्मा की शादी से सिर्फ उनके दोस्त ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी खुश है।

यहां देखिए फैंस के नेक काम…

वहीं,  2 दिसंबर को कपिल शर्मा और गिन्नी के घर पर अखंड पाठ किया गया था। अखंड पाठ के दौरान वहां बैठीं गिन्नी चतरथ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं। कपिल के फैंस उन्हें शादी की एडवांस बधाई दे रहे हैं। कपिल और गिन्नी ने जालंधर से बॉलीवुड हस्तियों को अपनी शादी का कार्ड भेजा है। उन्होंने शादी के कार्ड के साथ जालंधर की कुछ खास मिठाइयां भी भेजी हैं। यानी कपिल शर्मा ने जालंधर का स्वाद पूरे बॉलीवुड को भेजा है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि , जालंधर स्थित लवली इमेजिनेशन डिजाइनर ने कपिल और गिन्नी की शादी का कार्ड डिजाइन किया है । वहीं जालंधर की 60 साल पुरानी मिठाई की दुकान लवली स्वीट्स और पंजाब फॉर स्वीट्स ने शादी के कार्ड संग भेजी गईं मिठाइयां तैयार की हैं।

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…

देखिए कपिल शर्मा की डेशिंग तस्वीरें…

यहां देखिए शादी का कार्ड…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।