कपिल शर्मा को हो रहा लाखों का नुकसान, द कपिल शर्मा शो में मिल रही बेहद ही कम फीस 

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show 2) के लिए अपनी फीस घटा दी है| यहां पढ़ें एक एपिसोड के कितने लेते हैं कॉमेडी किंग

यहां पढ़ें एक एपिसोड के कितने लेते हैं कॉमेडी किंग

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कई महीनों बाद टीवी पर लौट चुके हैं| हाल में ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी कर ली है। अब वो अपने पुराने अंदाज में टीवी शो लेकर लौटे हैं । 29 दिसंबर को कपिल ने ‘द कपिल शर्मा शाे (The Kapil Sharma Show) के सीजन 2 से अपनी वापसी की है|  द कपिल शर्मा शो में पहले मेहमान सिंबा के सितारे रणवीर सिंह और सारा अली खान थे। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो की शुरुआत अच्छी हो गयी है| ऑडिएंस को एक बात फिरसे उन्हें दोबारा पुराने अंदाज़ में देखने का मौका मिला है| कपिल शर्मा की हाजिर जवाबी को देखकर फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था| भले ही कपिल लंबे ब्रेक बाद वापसी कर रहे हैं लेकिन दर्शकों को उनका अंदाज बेहद ही पसंद आ रहा हैं। भले ही शो का पहला एपिसोड आया है लेकिन इसे अच्छी खासी टीआरपी मिली है|

अब आप सोच रहे हैं कि कपिल शर्मा अच्छी कमाई कर रहे है तो ऐसा नहीं है| भले ही उन्हें अपना टैलेंट दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म तो मिल गया है लेकिन पैसों के मामले में उन्हें बहुत ही बड़ा झटका लग गया है। कपिल शर्मा ने टीवी पर तो वापसी कर ली है लेकिन पहले के मुकाबले उन्हें काफी कम फ़ीस मिल रही है। आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन कपिल की फीस एक-दो लाख नहीं बल्कि 40-50 लाख रुपए तक कम हो गई है ।

गौरतलब है कि इस बार कपिल और सलमान खान (Salman Khan) मिलकर ‘द कपिल शर्मा शो’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपनी फीस कम करनी पड़ गयी है| पहले कपिल शर्मा अपना शो खुद ही प्रोड्यूस कर रहे थे| साल 2016 में कपिल शर्मा ने अपने शो की शुरुआत की थी । इस शो में उनके साथ सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा, अली असगर जैसे कलाकार साथ नजर आए थे ।

शो का नाम ‘कॉमेडी किंग’ था । इसके लिए कपिल करीब 60 ले 80 लाख रुपए चार्ज करते थे । अब जो पैसे उन्हें मिल रहे हैं वह इससे काफी कम है । मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के हिसाब से कपिल की फीस 60 लाख के घटकर 15 लाख रुपए की हो गयी है|

वहीँ कपिल के साथ इस शो में भारती और कृष्णा को एक एपिसोड के 10 से 12 लाख रुपए दिए जा रहे हैं|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।