मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज से शादी कर ली है। अमृतसर से अपनी बारात लेकर जालंधर पहुंचे कपिल शर्मा निर्धारित समय से देरी से विवाह स्थल पर पहुंचे। दुल्हन बनीं गिन्नी पारंपरिक परिधान में माथा पट्टी, नथ और ईयरिंग्स के साथ लेयर्ड नेकपीस में दिखाई दीं। कपिल ने हरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी। उनकी पगड़ी में तीन कलगी लगी थी। साथ ही कपिल के हाथ में तलवार भी थी।
बुधवार की देर रात कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पहली तस्वीर भी शेयर की थी। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए विवाह स्थल पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे। उनकी शादी में कई वीवीआईपी लोग भी शामिल हुए। शादी में पहुंचे एक मेहमान ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि वर-वधू के परिवार के करीबी लोग और दोस्त शादी में मौजूद थे। इसके साथ ही कॉमेडी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन भी इस शादी में शरीक होने आए थे।
वहीं एक जमाने में दोस्त से दुश्मन बने सुनील ग्रोवर से जब कपिल की शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, मैं उन्हें शादी की शुभकामनाएं देता हूं। हम दोनों ने साथ में अच्छा काम किया है और अब उनकी नई जर्नी शुरू होने वाली है। मैं कामना करता हूं कि वह ऐसे ही हंसते रहें और लोगों का मनोरंजन करते रहें। वह बहुत प्रतिभाशाली है।”
बताते चलें कि कपिल शर्मा की शादी का जश्न 1 दिसंबर से ही शुरू हो गया था| कई सारे रस्मों के बाद 12 तारीख़ को कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ शादी के बंधन में बंध गए| ऐसा कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा की शादी का जिम्मा गिन्नी के परिवार वालों ने उठाया था | रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा की शादी का खर्चा 55 लाख रुपये का माना जा रहा है।
आइए देखते हैं कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ वेडिंग की INSIDE वीडियो और तस्वीरें…
देखिए कपिल की शादी की का ये वीडियो…