Kapil Sharma Wedding: शादी के खर्चे, मेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक, जानिए 10 खास बातें

Kapil Sharma Ginni Chatrath Wedding से हम आपके लिए लेकर आये हैं ऐसी 10 खास बातें जो आपको नहीं होंगी पता, शादी के खर्चे, मेहमानों और खानों समेत यहां देखिये कैसी रही कपिल की शादी?

  |     |     |     |   Updated 
Kapil Sharma Wedding: शादी के खर्चे, मेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक, जानिए 10 खास बातें
Kapil Sharma Ginni Chatrath Wedding से हम आपके लिए लेकर आये हैं ऐसी 10 खास बातें जो आपको नहीं होंगी पता, शादी के खर्चे, मेहमानों और खानों समेत यहां देखिये कैसी रही कपिल की शादी?

टीवी के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ कल रात शादी के बंधन में बंध गए| दोनों पंजाब में अपने परिवार वालों और दोस्तों के बीच सात फेरे ले चुके है| दोनों ने पिछले साल अपने रिश्ते की बात सभी के सामने कबुली थी| एक साल बाद कपिल और गिन्नी ने शादी का फैसला ले लिया| ऐसे में हम आपके लिए लाये हैं कपिल शर्मा की शादी के खर्चे से लेकर मेहमानों और खाने समेत इस शादी की 10 खास बातें जो आपको पता नहीं होंगी|

कपिल शर्मा और गिन्नी ने क्या पहना ?  

कपिल शर्मा ने ग्रीन और गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी| वहीँ गिन्नी ने भी रेड कलर का लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने कपिल के शेरवानी से मैच होता हुआ एक नेकलेस पहना था| कपिल शर्मा के साथ गिन्नी का ये दुल्हन वाला लुक देखने ही लायक था|

2. मेहमान

कपिल शर्मा की शादी में लगभग मेहमानों की भीड़ लगी हुई थी| इसमें कपिल शर्मा के अलावा गिन्नी के परिवारवाले शामिल थे| कपिल शर्मा की शादी क्लब कबाना में हुई जहाँ पर कम से कम 1000 लोग शामिल हुए|

3. शादी का खर्चा

कपिल शर्मा की शादी का जश्न 1 दिसंबर से ही शुरू हो गया था| कई सारे रस्मों के बाद 12 तारीख़ को कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ शादी के बंधन में बंध गए| ऐसा कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा की शादी का जिम्मा गिन्नी के परिवार वालों ने उठाया था | रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा की शादी का खर्चा 55 लाख रुपये का माना जा रहा है|

4. मर्सिडीज़ से निकले कपिल

कपिल शर्मा अपनी शादी के लिए घोड़ी की जगह मर्सिडीज़ से उतरे थे| शादी में कपिल शर्मा का ये स्वैग देखने ही लायक था| इससे पहले की बारात लेकर कपिल शर्मा गिन्नी के पास पहुँचते उनकी माँ और बड़े भाई अशोक शर्मा ने खूब भांगड़ा किया|

5. बारात से पहले ही पहुंच गए थे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा और गिन्नी का रिश्ता भले ही कुछ ही समय का हो लेकिन दोनों एक दूसरे को 13 सालों से जानते थे| दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी| ऐसे में जब कपिल शर्मा को अपनी ही बेस्ट फ्रेंड से शादी करने का मौका मिला तो उन्होंने बिना देरी किये गिन्नी के पास पहुँचने का फैसला कर लिया| जी हां! अपनी शादी में कपिल शर्मा 7 बजे ही अपनी शादी वाली जगह पर पहुँच गए थे वहीँ उनकी बरात 12 बजे के करीब पहुंची थी|

6. खाना

कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी में मेहमानों के स्वागत के लिए कई तरह खाने की व्यवस्था की गयी थी| कपिल शर्मा की शादी में वेज और नॉनवेज दोनों तरह के खाने की व्यवस्था थी| लेकिन लोगों को खासकर अवधि और भूटानी स्टॉल पसंद आयी थी| इसके अलावा वहां पर चाइनीज़ खाने की भी व्यवस्था की गयी थी|

7. फेक कपल को बधाई

कपिल शर्मा की शादी में सुदेश लहरी भी पहुंचे हुए थे| ऐसे में वहां होते हुए जब सुदेश ने कपिल शर्मा को शादी की बधाई देने के लिए कपिल शर्मा के लिए ट्वीट किया तो कपिल शर्मा ने जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने किसी और कपिल शर्मा को टैग कर दिया है|

8. नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे

कपिल शर्मा की शादी में द कपिल शर्मा शो के जज नवोजित सिंह सिद्धू भी पहुंचे हुए थे| हालाँकि वो वहां पर बहुत समय तक नहीं रुके थे| 9 बजे के करीब वो शादी वाली जगह से निकल गए थे|

9. गुलाबों की छाँव में मंच तक पहुंची गिन्नी

गिन्नी दुल्हन के लिबास में सजी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी ऐसे में मंडप तक उन्हें गुलाब की छाँव में पहुँचाया गया था|

10. अपनी शादी में जमकर नाचे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा के लिए लम्बे समय बाद खुशियां लौटी थी| ऐसे में अपनी शादी के दिन मान सिंह के गानों पर कपिल शर्मा और गिन्नी खूब नाचे|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply