कपिल शर्मा पर आई नई मुसीबत, अमृतसर पुलिस करेगी ये कार्यवाही

कपिल शर्मा नई परेशानी में

  |     |     |     |   Published 
कपिल शर्मा पर आई नई मुसीबत, अमृतसर पुलिस करेगी ये कार्यवाही
कपिल शर्मा के पहले ही एपिसोड पर मचा बवाल

कपिल शर्मा और विवादों का आमना सामना होता रहता है| कपिल शर्मा किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अब आप सोच रहे हैं ऐसा क्या हो गया ? तो अआप्को बता दें अमृतसर पुलिस जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने वाली है| जिसकी वजह है ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करना| दरअसल सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें कपिल शर्मा हेल्मेट के बिना ही बाइक चलाते हुए नज़र आ रहे हैं| रात में वो बुलेट की सवारी कर रहे हैं | ये फोटो वायरल हो रही है जिसके बाद ट्रैफिक नियम तोड़न के मामले में कपिल शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत हुई है।

यह विडियो पिछले साल नवम्बर का है| ये वीडियो अमृतसर के रंजीत एवेन्यू नाम की जगह पर बनाया गया है। कपिल शर्मा का घर भी उसी एरिया मे है| कपिल का ये विडियो उनके आगे वाली गाड़ी पर बैठे इंसान ने बनाया है| कपिल शर्मा बुलेट चलाते हुए कैमरे के सामने कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि- ‘यह रंजीत एवेन्यू क्षेत्र है। आप मेरे दायीं तरफ मार्केट देख सकते हैं। मैं आठ साल बाद अमृतसर आया हूं। अब बाइक पर मस्ती… ।’ इसके बाद कपिल ने बुलेट का एक्सीलेटर घुमाया और वहां से निकल गए|

कपिल पर आये इस नयी परेशानी की वजह है कि इस वायरल वीडियो में कपिल ने हेलमेट की जगह टोपी पहनी है। जैसे ही ये विडियो सामने आया तो इसकी जांच करते हुए इंडिपेंडेंट्स स्टूडेंट्स फेडरेशन के अध्यक्ष केशव कोहली ने कपिल शर्मा के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन कर दी| केशव का कहना है कि कपिल शर्मा बेहतरीन कॉमेडियन हैं। देश के लोग उन्हें प्यार करते हैं, रोल मॉडल के रूप मे देखते हैं। यदि वह कानून की धज्जियां उड़ाएंगे तो गलत मैसेज जाएगा।”

केशव का कहना है कि, “कपिल शर्मा के पिता पुलिस में थे और उनके भाई भी पंजाब पुलिस में हैं। लेकिन, यह दुखद है कि कपिल खुद ही कानून की परवाह नहीं कर रहे।”

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply