दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले कपिल शर्मा, यूं दिखा अमृतसरी अपनापन

अपने द कपिल शर्मा शो की बिजी शूटिंग से वक्त निकलाते हुए कपिल शर्मा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हाल ही में मिले। इस दौरान कपिल शर्मा ने अमृतसर से जुड़ी कई चीजों के बारे में उनसे बात की।

मनमोहन सिंह और गुरशरन कौर के साथ कपिल शर्मा (ट्विटर)

सोनी टीवी पर आने वाले द कपिल शर्मा ने लोगों के बीच फिर से अपनी जगह बनाने में सफलता पाई है। इससे ये साफ होता है कि कपिल शर्मा अपने शो के लिए जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अपने काम से कुछ वक्त का समय निकलते हुए वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरन कौर से मिले हैं। इस बात की जानकारी खुद कपिल ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनसे मिलकर कपिल कितने खुश हुए।

कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में मुलाकात के बाद लिखा,’ मनमोहन सिंह जी आपका गर्मजोशी से स्वागत करने, सत्कार और अमृतसर की जड़ों के साथ-साथ खासतौर पर हमारे कॉलेज और खाने के बारे में बातचीत करने के लिए धन्यवाद। आप जैसे विनम्र और सरल राजनेता से मिलना और मैम से आशीर्वाद प्राप्त करना एक सम्मानजनक था। उसके लिए सादर प्रणाम।’ कपिल ने यह सब बात कुछ तस्वीरों के साथ शेयर करते हुए लिखी है। शेयर की गई तस्वीरे में कपिल शर्मा और मनमोहन सिंह आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरन कौर के साथ कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं।

यहां देखिए कपिल शर्मा का ट्वीट

हाल ही में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने अपने रिसेप्शन दिल्ली में रखा था, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की उम्मीद जताई जा रही थी। कपल के रिसेप्शन में कई बड़ी हस्तियां शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान दिलेर मेहंदी, मीका सिंह और हर्षदीप कौर ने अपनी आवाज से महफिल में चार चांद  लग दिए थे। इस दौरान कपिल और गिन्नी ने ब्लू कलर के कपड़े पहने हुए थे, जिसमें दोनों बेहद ही प्यारे लग रहे थे। वहीं, खेल जगत से रिसेप्शन में क्रिकेटर युवराज सिंह और सुरेश रौना शामिल होने पहुंचे थे।

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ी तस्वीर

शो में ऐसी मस्ती करते है कपिल शर्मा

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।