कपिल शर्मा और मीका सिंह बनें बूढ़े, इनकी ये हरकतें देखकर हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट, देखें वीडियो

कपिल शर्मा और सिंगर मीका सिंह ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों बूढ़े हो गए हैं। कपिल शर्मा और मीका सिंह की कैमेस्ट्री इस वीडियो में देखने को मिल रही है।

कपिल शर्मा और मीका सिंह का बूढ़ा अवतार। (साभार-कपिल शर्मा इंस्टाग्राम)

कपिल शर्मा में अपने शो में जिस अंदाज में कॉमिक किरदार निभाते हैं। उसी तरह का एक वीडियो बनाकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में सिंगर मीका सिंह और कपिल शर्मा ने एक फिल्टर वीडियो बनाकर पोस्ट किया है। इस वीडियो में मीका सिंह ने एक बूढ़ों का फिल्टर किया है। वीडियो की शुरुआत में मीका सिंह और कपिल शर्मा ने अपना इंट्रो देते हैं।

मीका सिंह पंजाबी में कहते है कि आप हमें देख रहे हैं कि हम कितना एन्जॉय कर रहे हैं। फिर कपिल शर्मा कहते है कि ये हो गए बूढ़े। एक ना एक दिन ऐसी हालात होनी ही है। वीडियो में मीका सिंह और कपिल शर्मा की आंखें बड़ी दिख रही हैं और उनके मुंह में सिर्फ दो दांत ही दिख रहे हैं। एक दांत ऊपर और एक दांत नीचे। कपिल शर्मा ने एक ब्लैक कलर की टोपी पहनी हुई है।

दोनों के बीच होती गजब की कैमेस्ट्री

कपिल शर्मा ने वीडियो शेयर कर इसका कैप्शन में हाहाहा लिखते हुए इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता मीका सिंह लिखा।इसके अलावा कपिल शर्मा ने दूसरा वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में सिर्फ मीका सिंह है। मीका सिंह इस वीडियो में वह स्वागत करते हैं। इसके अलावा अपना नाम बताते हुए कहते हैं कि मैं हूं मीका सिंह आपने पहचाना मुझे। कपिल शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’मीका सिंह का छोटा भाई पपीता सिंह।’

मीका और कपिल की दोस्ती

आपको बता दें कि दो फरवरी को कपिल शर्मा ने अपनी शादी का तीसरा रिसेप्शन दिल्ली में दिया। इस मौके पर कई फिल्में सितारे और सिंगर यहां पहुंचे। यह वीडियो भी संभवत इसके बाद का ही है। मीका सिंह और कपिल शर्मा एक-दूसरे को भाई की तरह ही मानते है। दोनों जब एक साथ एक मंच पर होते हैं तो कॉमेडी और सिंगिंग का तड़ाका लगाते हैं।

यहां देखिए कपिल शर्मा और मीका सिंह का वीडियो

यहां देखिए कपिल शर्मा का दूसरा वीडियो

यहां देखिए कपिल शर्मा का वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।