कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद फैंस से कही दिल की बात, कहा- हर हिंदुस्तानी की तरह मैं भी दुखी

कपिल शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा,' इस बारे में हमारी राय में अंतर हो सकता है कि इससे कैसे निपटा जाए लेकिन हर भारतीय की तरह मैं भी आतंकवाद के इस कायरतापूर्ण काम से मैं दुखी और गुस्सा हूं।

कपिल शर्मा ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर कमेंट करने के बाद कपिल शर्मा लोगों के गुस्से का शिकार हुए थे। फैंस ने नवोजति सिंह सिद्धू के बाद सलमान खान से कपिल शर्मा को भी बर्खास्त करने को कहा था। इतना ही नहीं उनके फैंस ने एक हैशटैग #बॉयकोटकपिलशर्मा भी शुरू किया था। अब, कपिल ने उसी पर प्रतिक्रिया दी है और हमलों पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनकी राय लोगों से अलग हो सकती है, लेकिन सभी की तरह इन हमलों ने उन्हें भी दुख पहुंचाया है। वह यह भी चाहता था कि सेना पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन को जवाब दे।

कपिल शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा,’ इस बारे में हमारी राय में अंतर हो सकता है कि इससे कैसे निपटा जाए लेकिन हर भारतीय की तरह मैं भी आतंकवाद के इस कायरतापूर्ण काम से मैं दुखी और गुस्सा हूं। हम अपने शहीदों को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दे सकते हैं कि वे अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुट रहें और पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों और उनके संचालकों को करारा जवाब दें।

वहीं, डीबी पोस्ट की एक खबर के मुताबिक सलमान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू से शो को छोड़ने के लिए कह दिया था, लेकिन फिलहाल इस पर आखिरी फैसला अभी लिया जाएगा। इसके साथ ही एक्टर सलमान खान ये बिल्कुल भी नहीं चाहते की एक आदमी की वजह से शो की रेटिंग्स खबर हो या फिर नीचे आएं। ऐसा इसलिए क्योंकि कपिल शर्मा के शो पर सलमान खान का काफी पैसा लग गया है। फिलहाल अभी उन्होंने सिद्धू के शो से बाहर भेजने के फैसले पर अभी कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है। इस वक्त सलमान खान मामला ठंडा होने का इतंजार कर रहा है। ऐसे में जब सब कुछ ठीक हो जाएगा तब जाकर कुछ फैसला लिया जाएगा। अब देखने ये होगा कि यह मामला कहां तक जाता है।

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।