कपिल शर्मा के शो से नवजोत सिंह सिद्धू की छुट्टी हो चुकी है और उनकी जगह शो को जो जज करने के लिए अर्जना पूरन सिंह को लाया गया है। पुलवामा में जो आतंकी हमला हुआ था उसमे 42 जवानों की जान चली गई। ऐसे में जब मीडिया ने नवजोत सिंह से बात की तो पाया कि सिद्धू पाकिस्तान का बचाव कर रहे हैं। सिद्धू ने कहा ‘इस तरह का कायराना आतंकी हमलों के लिए पूरे देश को ज़िम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। आकंतवादियों का दील और मज़हब नहीं होता। दुनिया में अच्छे, बुरे और बदसूरत लोग हैं। हर संस्थान में ऐसे लोग हेते हैं। हर देश में ऐसे लोग होते हैं। जो बुरा है, उसे सज़ा दी जानी चाहिए, लेकिन किसी बुरे इंसान के कायरतापूर्ण काम के लिए सबको दोष देना ठीक नहीं’।
ऐसे में अब कहीं जाकर कपिल शर्मा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और नाराजगी जताई है। कॉमेडी शो से नवजोत सिंह सिद्धू को निकाले जाने पर कपिल शर्मा कहते हैं ‘अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं। मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं। हलांकि ये बहुत ही छोटी चीजे हैं। या फिर प्रोपोगंडा होता है जिसमे इस तरह की बातें आती हैं। मेरा मानना ये है कि किसी को बैन करना, नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर करना इन बातों का सलूशन नहीं है। एक स्थाई समाधान हमें मिलकर देखना होगा’। बता दें कि कपिल शर्मा पहुंचे हुए थे चंड़ीगढ़ के सरकारी इवेंट के कार्यक्रम में, जहां ये सारी बातें कही हैं।
यानि मिलाजुलाकर हम ये कह सकते हैं कि कपिल शर्मा को इस बात का दुख है कि अब उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू के बिना ही शो करना पड़ेगा। आपको पता ही है कि पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद से ही लोगों ने धमकी देनी शुरू कर दी कि अगर सिद्धू कपिल शर्मा के शो में होंगे तो सभी मिलकर इस कॉमेडी शो का ना केवल बॉयोकोट करेंगे बल्कि चलने भी नहीं देंगे।
देखें कपिल शर्मा का शो
देखें हिंदी रश का नया वीडियो