अमिताभ बच्चन के शो KBC 10 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे कपिल शर्मा, जल्द लाने वाले हैं अपना कॉमेडी शो

कौन बनेगा करोड़पति में इस बार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपना जलवा बिखेरा...

महानायक अमिताभ बच्चन ने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (‘केबीसी’) के 10 वें सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। कौन बनेगा करोड़पति के ग्रैंड फिनाले में इस बार अमिताभ बच्चन का साथ जिस फेमस सेलिब्रिटी ने दिया वो थे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनके दोस्त चंदन प्रभाकर। दोनों ने अपना अनुभव भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने रखा।

कपिल को केबीसी के शो में करमवीर रवि करला जोकि द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के संस्थापक है उनका समर्थन करते हुए देखा गए। पूरा फिनाले शूट हो जाने के बाद कपिल शर्मा ने एफबी लाइव के दौरान अमिताभ बच्चन के लिए तारीफों के पुल बंधे। साथ ही उन्होंने बताया की करला के साथ केबीसी का आखिरी एपिसोड शूट करते वक्त उन्हें कैसा लगा।करला के बारे में बता करते हुए कपिल शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं होता की कैसे बच्चे अपने मां-बाप को ओल्ड ऐज होम्स में भेज देते है। कपिल ने कहा कि मुझे ये लगता है कि मां-बाप हर किसी के लिए प्रिय होते है। मुझे लगता था कि कोई भी उनके साथ गलत नहीं कर सकता लेकिन करला जी ने मुझे गलत साबित कर दिया। उन्होंने जब हमे बताया कि कैसे अच्छे खास पढ़े लिखे परिवार के लोग अपने मां-बाप को ओल्ड ऐज हाम भेज देते हैं।

वह (रवि करला) बुजुर्गों के लिए एक गैर सरकारी संगठन चलाते हैं और मैं उनके अच्छा स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं। उनसे मिलकर अच्छा लगा। इसके साथ ही कपिल शर्मा ने केबीसी के मंच पर कुछ गानों के बोल गुनगुनाएं भी। ऐसा कहा जा रहा है कि केबीसी शो की जगह कपिल शर्मा का शो लेने वाला है। शो की तारीफ उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी की।

इसके साथ ही शो के आखिरी एपिसोड को शूट करने के दौरान। अमिताभ ने सोमवार सुबह एक ट्वीट भी किया, ‘केबीसी’ का फिनाले पूरा हो गया। इस सीजन का समापन। यह ‘केबीसी’ का 10वां सीजन है..साल 2000 से शुरू हुए ‘केबीसी’ के 18 साल हो गए। मेरे लिए ‘केबीसी’ के 716 एपिसोड, नौ सत्रों में 855 घंटे और हर एपिसोड पर लगभग 3-4 घंटे का अतिरिक्त काम और प्रत्येक एपिसोड पर 4-5 घंटे की और तैयारी।” फिल्मों की बात करें तो अमिताभ (76) की झोली में फिलहाल दो फिल्में ‘बदला’ और ‘ब्रह्मस्त्र’ हैं।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।