कॉमेडियन कपिल शर्मा ने फिर किया अपने बुरे वक्त को याद, कहा- अब नहीं करुंगा कोई भी फालतू बात

फिक्की फ्रेम्स के तीसरे दिन कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्होंने अपनी असफलता से बहुत कुछ सीखा है और अब बकवास बात करना बंद कर दिया है। कपिल ने कहा कि अब वह पब्लिक फिगर के साथ डील करना सीख रहे हैं।

  |     |     |     |   Updated 
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने फिर किया अपने बुरे वक्त को याद, कहा- अब नहीं करुंगा कोई भी फालतू बात
अपनी लाइफ के बारे वक्त को फिर कपिल शर्मा ने किया याद ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

एक वक्त ऐसा भी था जब कपिल शर्मा का करियर बुरी तरह से डूब गया था। उसी समय को फिर से याद करते हुए कपिल शर्मा हाल ही में नजर आएं। उन्होंने बताया कि इसी की वजह से आज उन्होंने कई नई और जरूरी चीजे सीखी हैं। साथ ही कपिल शर्मा ने बुरे वक्त में उनका साथ देने वाले सभी लोगों को शुक्रियाद भी किया। इसके साथ ही उन्होंने अब फालतू बाते नहीं करने और मैच्योर होने की बात भी कही है।

फिक्की फ्रेम्स के तीसरे दिन कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्होंने अपनी असफलता से बहुत कुछ सीखा है और अब बकवास बात करना बंद कर दिया है। कपिल ने कहा कि अब वह पब्लिक फिगर के साथ डील करना सीख रहे हैं। कपिल ने अपनी बात में कहा ‘मैं सीधा दिल से बात करता हूं, लेकिन इस मामले में मैं अब थोड़ा सतर्क हो गया हूं। एक सेलिब्रिटी के तौर पर मेरी कुछ जिम्मेदारी है और मुझे लगता है कि मुझे मैच्योर होने की जरूरत है। साथ ही अब मुझे फालतू बाते करनी नहीं चाहिए। कपिल शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आप अपनी असफलता से बहुत कुछ सीखते हैं। मैंने अपनी लाइफ के फेस के दौरान भी बहुत कुछ सीखा है और मैं इसे दोबारा नहीं दोहराऊंगा । मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं जो मेरे साथ इस दौरान खड़े रहे।

इतना ही नहीं कपिल शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं किसी चीज से डरता हूँ। आज के समय में  नेगेटिविटी ज्यादा दुनिया में बिकती है। ऐसे में मैं कुछ के लिए सुलभ हूं और कुछ के लिए नहीं।’ वैसे आपको बताते चलें कि कपिल शर्मा का द कपिल शर्मा शो इस वक्त धमाल मचा रहा है। इस शो को टीवी टीआरपी लिस्ट में अच्छी रैकिंग मिल रही है। पिछली बार कपिल शर्मा के शो में 1983 में भारत को विश्व कप जीतने वाली पूरी भारतीय टीम पहुंची थी।

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply