क्यों कपिल शर्मा है इतने भड़के, सोशल मीडिया पर गालियों की बरसात

कपिल शर्मा ने न्यूज एडिटर को दीं गालियां, कहा- तेरी बेटी मेरे साथ सोना चाहती है

नहीं चला कपिल शर्मा का शो, क्या ये है असली वजह?

कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़तीं जा रहीं हैं। कभी साथी कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाईट में लड़ाई के चलते सुर्खियों में रहे कपिल अब फिल्म पत्रकार विकी ललवानी से फोन पर गाली-गलौज करने के चलते विवादों में घिरे हैं। पत्रकार ने आरोप लगाया है कि अपने खिलाफ खबरें छपने पर नाराज होकर कपिल शर्मा ने मिलने पर मारपीट की धमकी दी और बेटी को लेकर अपशब्द कहे। यह कोई पहला मामला नहीं हैं, जब कपिल शर्मा विवादों में घिरे हों। पिछले साल बीएमसी पर पांच लाख रुपये घूस मांगने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिनों पर सवाल उठाने के कारण भी कपिल शर्मा विवादों में घिरे रहे।

वेबसाइट स्‍पॉटबॉय डॉट कॉम के एडिटर विकी ललवानी से कथित गाली-गलौज का मामला है।वेबसाइट ने फोन की पूरी रिकॉर्डिंग को रिलीज किया है। कपिल, विकी को कॉल कर के कहते हैं कि आप मेरे बारे में गलत खबरें क्यों छापते हैं। आपने ये कभी क्यों नहीं लिखा कि मैंने यश राज की बैंक चोर को रिजेक्ट कर दिया था और वो फ्लॉप हो गई। आप पैसे के लिए ये सब करते हो तो मेरे पास आओ ना। उसके बाद कपिल गालियां देना शुरू करते हैं और कहते हैं कि तेरी बेटी मेरे साथ सोना चाहती है…लिख ना इस पर। तू ये सब लिखकर अपनी बेटी को बेच कर अमीर हो।

क्या कपिल शर्मा ने ट्वीट कर सलमान की सजा पर किए सवाल, दी गालियां?

विकी कहते हैं कि आप मेरे से ऐसे बात नहीं कर सकते आपको इंग्लिश भी नहीं आती। इस बात पर भी कपिल, विकी को बहुत गालियां देते हैं।लगातार गालियां देने के बाद कपिल के फोन से कोई और बात करने लगता है। वो विक्की को धमकी देता है कि तुम्हारी वजह से कपिल डिप्रेशन में चला गया है। तुम्हारी फर्जी खबरों की वजह से उसकी तबीयत खराब हो रही है। मैं तुम्हारे घर लीगल टीम भेजूंगा।

क्यों कपिल शर्मा है इतने भड़के, सोशल मीडिया पर गालियों की बरसात

विकी बार-बार पूछते हैं कि आप कौन हैं। कुछ देर बाद वो शख्स कहता है कि वो कपिल का सगा भाई है। ऑडियो में कुछ स्टार्स के साथ शूटिंग कैंसिल होने की खबरों को लेकर बाचतीत का पता चलता है। बता दें कि शुक्रवार(छह अप्रैल) को कपिल शर्मा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई गाली-गलौज से भरे ट्वीट हुए। जिसमें फेक न्यूज प्रसारित करने का आरोप लगाकर मीडिया को गालियां दी गईं थीं। एक ट्वीट में स्‍पॉटबॉय डॉट कॉम का खासतौर से जिक्र था।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.