कपिल शर्मा को-स्टार अली असगर को करना चाहते हैं ब्लॉक, अरबाज खान के शो में बताई इसकी वजह

अरबाज खान के आने वाले शो के नए एपिसोड में कपिल शर्मा नजर आएंगे। इस दौरान कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में यह बात कहेंगे कि वो अलि असगर को ब्लॉक करना चाहेंगे क्योंकि उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि वो शो छोड़कर क्यों गए हैं।

अली असगर को ब्लॉक करना चाहते हैं कपिल शर्मा ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कपिल शर्मा के शो में दादी का रोल निभाने वाले अली असगर तो आप सभी को याद होंगे। इस बार द कपिल शर्मा शो सीजन 2 के अंदर कॉमेडियन अली असगर नजर नहीं आ रहे हैं। उनके अचानक से शो छोड़ने की वजह से कहीं न कहीं कपिल शर्मा अभी भी नाराज हैं। इस बात का जिक्र खुद कपिल शर्मा ने एक्टर अरबाज खान के शो पिंच बाय अरबाज में किया है।

दरअसल अरबाज खान के आने वाले शो के नए एपिसोड में कपिल शर्मा नजर आएंगे। इस दौरान कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में यह बात कहेंगे कि वो अलि असगर को ब्लॉक करना चाहेंगे क्योंकि उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि वो शो छोड़कर क्यों गए हैं। अपनी बात में कपिल शर्मा ने कहा अली भाई को मैं ब्लॉक करना चाहूंगा क्योंकि मुझे ये समझ नहीं आया की आखिर वो गए क्यों? इतना ही नहीं कपिल शर्मा ने अरबाज खान के शो में बाकी कई चीजों पर भी बात खुलकर रखी। कपिल शर्मा ने शो में अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को ट्विट करने तक की सारी बातों का जिक्र बिना किसी झिझक के साथ किया।

कपिल शर्मा की टीम में उनके साथ पहले सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, अली असगर, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती और उपासना सिंह मौजूद थे। लेकिन अब द कपिल शर्मा शो सीजन 2 में कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर ही रह चुके हैं। जोकि भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आ रहे हैं। टीवी टीआरपी के मामले में वैसे ये शो बाकी शो के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। टीआरपी लिस्ट में ये शो ज्यादातर टॉप 5 के अंदर ही रहा है। इस बार द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और गणेश आचार्य पहुंचे थे। शो में दोनों पिंगा गाने पर साड़ी पहनकर जमकर नाचे।

यहां देखिए कपिल शर्मा शो से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।