बचपन में कुछ ऐसी नजर आती थी कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ, तस्वीरें देखकर कह उठेंगे- सो स्वीट

गिन्नी चतरथ ने कपिल शर्मा से शादी करने का फैसला यूं ही नहीं लिया था। गिन्नी ने कपिल के सामने कुछ शर्त रखी थी, जिसके पूरे होने के बाद ही उन्होंने शादी के लिए हां कही थी। उन्होंने कपिल को शराब छोड़ने के लिए कहा था।

गिन्नी चतरथ के साथ कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने पिछले साल दिसंबर के महीने में शादी की थी। उस वक्त लोगों के पर जुबान पर दोनों की शादी की ही बाते थी। कपिल शर्मा को तो लोगों अच्छे से जानते थे, लेकिन लोगों के मन में गिन्नी को लेकर कई सवाल चल रहे थे, जैसे कि आखिरी गिन्नी है कौन, क्या करती है, उनका लाइफ स्टाइल कैसा है आदि।

दरअसल गिन्नी चतरथ का असली भवनीत चतरथ है। गिन्नी और कपिल ने अपने कॉलेज की पढ़ाई एक साथ पूरी की है। यहां तक की इस कपल ने एक रियलिटी शो हंस बलिए में भी पार्टी लिया था। इस शो को जज डेविड धवन और करिश्मा कपूर कर रहे थे। बस यहीं से ही दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। गिन्नी ने फाइनेंस के अंदर एमबीए किया है। वहीं, वह अपने पिता का सारा कारोबार संभालती हैं। गिन्नी एक बेहतरीन थिएटर कलाकार भी हैं। कपिल की मां ने बताया था कि दोनों की मुलाकात दस साल पहले जालंधर के एपीजे कॉलेज में हुई थी,जहां गिन्नी ने कपिल के सामने ऑडिशयन दिया था। वहीं से ही उनकी लव स्टोर की शुरुआत हुई थी।

वहीं, गिन्नी ने कपिल शर्मा से शादी करने का फैसला यूं ही नहीं लिया था। गिन्नी ने कपिल के सामने कुछ शर्त रखी थी, जिसके पूरे होने के बाद ही उन्होंने शादी के लिए हां कही थी। गिन्नी ये चाहती थी कि कपिल शादी से पहले शराब छोड़ दें। शायद कपिल ने ऐसा ही किया तभी तो दोनों 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। इसके साथ ही हाल ही में कपिल शर्मा के द कपिल शर्मा शो में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की स्टार कास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची थी। जहां एक्ट्रेस जूही चावला ने बताया था कि कपिल अब टाइम पर ही शूटिंग कर लेते है। कहां पहले वो लेट नाइट शूटिंग किया करते थे। इससे ये साफ हो जाता है कि शादी के बाद कपिल ने अपनी लाइफ में बहुत बदलाव किया है।

यहां देखिए गिन्नी चतरथ की कुछ प्यारी तस्वीरें

कॉलेज की दिनों में ऐसी लगती थी गिन्नी

इसी स्माइल पर फिदा है कपिल शर्मा

क्लास 9 में पंजाबी स्टाइल में दिखी गिन्नी

 

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।