करण जौहर ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों का उड़ाया था मजाक, अब ऐसे मांगी माफी

करण जौहर को मजाक करना तब भारी पड़ गया जब उन्होंने शो के सेट से असम के लोगों का मजाक बनाया था। इसके चलते उनकी सोशल मीडिया में खूब आलोचना हुई...

करण जौहर (Karan Johar) अक्सर सोशल मीडिया में अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। कलर्स टीवी के रियलटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) सेट से अक्सर वो मलाइका और किरण खैर के साथ मजाक करते हुए वीडियो अपलोड करते हैं। लेकिन करण जौहर को मजाक करना तब भारी पड़ गया जब उन्होंने शो के सेट से असम के लोगों का मजाक बनाया था। इसके चलते उनकी सोशल मीडिया में खूब आलोचना हुई। जिस पर करण जौहर ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मांफी मांगी है।

वीडियो में करण जौहर किरण से जप्पी के बारें में बात करते हैं। जप्पी अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक खास तरह की टोपी है जो वहां के लोग जजेज को भेट करते हैं। किरण खैर उस टोपी को पहने होती हैं और करण को बताती हैं कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के लोगों ने उन्हें ये भेंट किया है।

इसके साथ ही वो ये भी कहती हैं कि उन लोगों ने तुम्हारें लिए भी ये टोपी दी है। किरण करण जौहर से पूछती हैं कि आपने इस टोपी को क्यों नहीं पहना तो करण इसपर जवाब देते हैं कि आपके पास हिम्मत है इसे पहनने के लिए मेरे पास नहीं है। इसके साथ ही करण किरण से कहते हैं कि आप इसमें एक दम कव्वाली वाली लग रही हैं। इस पर किरण कहती है कि मैं इस बैंबू हट में कैसे कव्वाली कर सकती हूं क्या तुम देश के राज्यों के बारें में नहीं जानते हो।

करण जौहर के इस वीडियो से उनकी सोशल मीडिया में काफी आलोचना होती है। इसके चलते करण जौहर ने ट्वीट करके मांफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि उन्होंने ये पोस्ट अपने इंस्टा से डिलीट कर दिया है।

बताते चलें कि करण जौहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इस्टां पर #toodles के नाम से शो के सेट से अक्सर कोई न कोई वीडियो शेयर करते रहते हैं। हालांकि इस बार उनका इस तरह का मजाक करके वीडियो डालना भारी पड़ गया। वेल आपका इसपर क्या कहना है हमें नीचें कमेंट्स लिखकर जरूर बताएं

 

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।