कियारा आडवाणी नहीं बल्कि कृति सैनन थी ‘लस्ट स्टोरीज’ की पहली पसंद, एक्ट्रेस की मां ने नहीं करने दिए गंदे सीन्स

करण जौहर (Karan Johar) ने अपने चैट शो कॉफी विद करण में इस बात का खुलासा किया कि सबसे पहले ये फिल्म कृति सैनन को ऑफर की गई थी लेकिन कृति ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें ये फिल्म करने से मना कर दिया है.

Koffee With karan: फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (koffee With Karan) पर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने नए एपिसोड में धमाल मचा दिया. इस एपिसोड में शाहिद और कियारा ने कई मज़ेदार खुलासे किए हैं. वहीं होस्ट करण जौहर ने भी इस एपिसोड में एक ऐसा खुलासा किया जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. ये खुलासा था करण जौहर की एडल्ट फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज़’ से जुड़ा है.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई करण जौहर की शॉर्ट स्टोरी लस्ट स्टोरीज में एक कहानी करण जौहर की थी जिसमें कियारा आडवाणी और विकी कौशल लीड किरदार में थे. इसी फिल्म ने कियारा को अभिनेत्री के तौर पर अच्छी पहचान दिलाई थी. लेकिन करण जौहर ने बताया कि कियारा इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी.

यह भी पढ़ें:  Shocking! एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने किया बड़ा खुलासा, प्रोड्यूसर ने पेट दिखाने को कहा और…

करण जौहर (Karan Johar) ने अपने चैट शो कॉफी विद करण में इस बात का खुलासा किया कि सबसे पहले ये फिल्म कृति सैनन को ऑफर की गई थी लेकिन कृति ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें ये फिल्म करने से मना कर दिया है. इस फिल्म में एक सीन था जहां इसकी मुख्य फीमेल किरदार, पूरे परिवार के सामने, एक वाईब्रेटर के सहारे आत्म सुख लेने लगती हैं. कियारा ने ये सीन बखूबी निभाया था. इसी सीन को लेकर कृति सैनन की मां ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद ये फिल्म कियारा आडवाणी के हाथ लग गई.

यह भी पढ़ें: Ameesha Patel Bold Video: छोटे कपडे पहन अमीषा पटेल करती हैं अपने फैंस को वीडियो कॉल, हर तरफ हो रहे हैं चर्चे

इसी के साथ ही करण ने आगे बताया कि जब कृति की मां ने इस सीन को लेकर फिल्म नहीं करने दी तो उन्हें लगा कि शायद इस सीन से सभी को दिक्कत होगी. करण जौहर ने बताया कि कृति ने जब ये फिल्म करने से मना कर दिया तो उन्हें समझ नहीं आया कि किसके पास जाएं. तब उन्होंने अपने फोन से आलिया आडवाणी को कॉल किया. आलिया यानी कियारा आडवाणी ने इसके लिए झट से हां कर दिया था.

यह भी पढ़ें: Mandakini: ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बाद खराब हो गई थी मंदाकिनी की ईमेज, बताया- बस मिल रहे थे नाहने के रोल…’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.