टीवी एक्टर करण ओबेरॉय (Karan Oberoi Rape case) को सोमवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। करण पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है। करण को सोमवार को ही अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 9 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। करण के वकील दिनेश तिवारी ने स्टेटमेंट जारी कर पीड़िता के आरोपों को झूठा बताया है।
दिनेश तिवारी ने मीडिया से कहा, ‘मेरे मुवक्किल करण ओबेरॉय निर्दोष हैं। महिला के आरोप बेबुनियाद हैं। हम इस बारे में पता लगा रहे हैं कि महिला के पीछे कौन लोग हैं। महिला और करण के बीच में साधारण चैट हुई थी। महिला करण पर दबाव डाल रही थी। करण से पैसे ऐंठने के लिए वो उन्हें झूठे इल्जाम में फंसाकर उनकी छवि खराब करने की धमकी दे रही थी। जब करण ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने अभिनेता के खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज करवा दी। करण भी मुंबई पुलिस (Karan Oberoi Mumbai Police) को अपना बयान दे चुके हैं।’
बताते चलें कि अभिनेता करण ओबेरॉय (Karan Oberoi Serials) के खिलाफ रेप की शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक्टर ने शादी करने का झांसा देकर उसका रेप किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करने की नीयत से वीडियो भी बनाया। फिलहाल पुलिस करण से पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि करण ओबेरॉय ने अपने करियर की शुरूआत महेश भट्ट के सीरियल ‘स्वाभिमान’ से की थी। अभिनेता सोनी चैनल के सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से सुर्खियों में आए थे। करण ‘अ बैंड ऑफ बॉयस’ म्यूजिक ग्रुप से भी जुड़े हैं। आखिरी बार वह अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘इनसाइड ऐज’ में नजर आए थे।
नवजोत सिंह सिद्धू का सपोर्ट करने पर शिल्पा शिंदे को मिली रेप की धमकी
करण ओबेरॉय पर लगा रेप का आरोप, देखिए वीडियो…