Karan Oberoi Rape Case: करण ओबेरॉय को भेजा जेल, कोर्ट में फूट-फूटकर रोए रेप के आरोपी अभिनेता

रेप के आरोपी टीवी एक्टर करण ओबेरॉय (Karan Oberoi Rape Case) की पुलिस कस्टडी खत्म हो गई है। अंधेरी रेलवे कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

करण ओबेरॉय को कोर्ट के आदेश के बाद जेल भिजवा दिया गया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

टीवी एक्टर करण ओबेरॉय (Karan Oberoi Rape Case) पर एक महिला ज्योतिष ने रेप करने, वीडियो बनाने और ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का मामला दर्ज कराया था। ओशिवारा पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को कोर्ट ने उन्हें 9 मई तक पुलिस कस्टडी में भिजवाया। गुरुवार को करण को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया गया है।

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साफ किया कि अभिनेता चाहें तो जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं। शुक्रवार से उनके बेल संबंधी कागजात तैयार करवाए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार तक करण ओबेरॉय (TV Actor Karan Oberoi) जमानत पर रिहा हो जाएंगे। बताते चलें कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान करण लगातार रो रहे थे। वह खुद के बेकसूर बता रहे थे।

सुनवाई के दौरान उनके दोस्त सुधांशु पांडेय, पूजा बेदी और परिवारवाले कोर्टरूम में मौजूद थे। गौरतलब है कि पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि वह साल 2016 में एक डेटिंग ऐप के जरिए करण ओबेरॉय (Karan Oberoi Serials) से मिली थी। जल्द ही वह दोस्त बन गए। मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, वह करण से उनके अंधेरी स्थित घर पर मिली थी।

करण ने उससे शादी का वादा किया था। एक दिन जब वह अभिनेता के घर गई तो नारियल पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया गया। होश में आने के बाद उसे पता चला कि उसका रेप हुआ है और इसका वीडियो भी बनाया गया है। पीड़िता का आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करण ओबेरॉय (Karan Oberoi Rape Allegation) उससे काफी रकम ऐंठ चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

रेप के आरोपों पर करण ओबेरॉय के वकील ने एक अहम स्टेटमेंट जारी किया था

करण ओबेरॉय पर लगा रेप का आरोप, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।