टीवी एक्टर करण ओबेरॉय (Karan Oberoi Rape Case) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में एक महिला ने करण पर शादी का झांसा देकर रेप करने और वीडियो बनाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद करण को गिरफ्तार कर लिया गया था। बीते 25 मई को इस मामले में एक ट्विस्ट तब आया जब पीड़िता पर दो बाइक सवारों ने हमला बोल दिया। पुलिस ने अब इस केस में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
‘स्पॉटबॉय ई’ की खबर के अनुसार, बीते 25 मई को पेशे से एस्ट्रोलॉजर पीड़िता लोखंडवाला रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। इस दौरान दो बाइक सवार वहां आए और उनके हाथ पर चाकू से वार किया। आरोपी वहां से भाग निकले। पीड़िता फौरन ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसपर पहले पानी और फिर एक पर्ची फेंकी, जिसपर लिखा था कि केस वापस ले लो। ऐसा नहीं करने पर अगली बार केमिकल फेंकने की धमकी दी।
मुंबई पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और चार आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक का नंबर ट्रेस किया था और फिर बाइक के मालिक जीशान अहमद (23) को धर दबोचा। जीशान से पूछताछ के बाद इस वारदात में शामिल अराफत अहमद, जितिन संतोष और अल्तमश अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़िता पर हमले का करण ओबेरॉय केस से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उम्मीद जता रही है कि इस मामले में अभी कुछ और लोग भी गिरफ्तार हो सकते हैं।
रेप के आरोपों पर करण ओबेरॉय के वकील ने एक अहम स्टेटमेंट जारी किया था
करण ओबेरॉय पर लगा रेप का आरोप, देखिए वीडियो…