Karan Oberoi Rape Case: पीड़िता पर हुआ चाकू से हमला, अज्ञात बदमाशों ने दी केस वापस लेने की धमकी

टीवी के करण ओबेरॉय रेप केस मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़िता एस्ट्रोलोजर ने आज सुबह मुंबई पुलिस को एक लिखित शिकायत में बताया कि उनपर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने चाकू से हमला किया है और उन्हें अपना केस वापसी लेने की धमकी मिली है।

करण ओबेरॉय 'अ बैंड ऑफ बॉयस' म्यूजिक ग्रुप से भी जुड़े हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

टीवी के करण ओबेरॉय रेप (Karan Oberoi Rape Case) केस मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़िता एस्ट्रोलोजर ने आज सुबह मुंबई पुलिस को एक लिखित शिकायत में बताया कि उनपर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने चाकू से हमला किया है और उन्हें अपना केस वापसी लेने की धमकी मिली है। वह उस वक्त अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाल बैक रोड स्थित पार्क पर जोगिंग कर रही थी। उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

पीड़ित महिला (Crime Against Women) ने बताया कि बाइकर्स ने उस पर पहले उन पर पानी फेंका और केस वापसी लेने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि बाइकर्स ने ये भी कहा कि इस बार तो वह पानी डाल रहे हैं, लेकिन अगली बार केमिकल होगा। पीड़िता को इस हमले में थोड़ी चोटें आई हैं। उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए पीड़िता के दावे की जांच कर रही है।

पुलिस ने दिया ये बयान

ओशिवारा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर एसडी पसल्वर ने एएनआई को दिए बयान में कहा, पीड़िता पर दो बाइक सवार लोगों ने चाकू से हमला किया और उनपर एक लैटर फेंका जिसमें लिखा था कि वो अपना केस वापस ले लें। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।


14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी

हालांकि करण ओबेरॉय को अतिरिक्त 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 17 मई और 23 मई को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। जमानत याचिका खारिज होने की वजह से करण ओबोरॉय काफी निराश हुए। महिला की शिकायत में अभिनेता पर रेप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है। महिला के अनुसार दोनों की मुलाकात 2016 में एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी।

पूजा बेदी ने किया रेप के आरोपी टीवी एक्टर करण ओबेरॉय का सपोर्ट, कही ये बात

करण ओबेरॉय पर लगा रेप का आरोप, देखिए वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।