करण सिंह ग्रोवर ने एरिका फर्नांडिस को लेकर रखी ये राय, कहा- श्वेता तिवारी के काम कोई नहीं छू सकता

एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने हाल में अपने किरदारा और एरिका फर्नांडीस (Erica Fernandes) -पार्थ समथान (Parth Samthaan) के बारे में बात करते हुए नजर आएं।

कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) में जल्द धमाल मचाने वाले एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) हाल में सीरियल और इससे जुड़े कलाकारों को लेकर बात करते नजर आएं। एक्टर ने जहां सीरियल में एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और पार्थ समथान (Parth Samthaan) की एक्टिंग की तारीफ की। तो वहीं, उन्होंने एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को लेकर कहा कि उनके काम को कोई भी नहीं छू सकता। यानी कोई भी उनकी तरह काम नहीं कर सकता। सीरियल में करण सिंह ग्रोवर मिस्टर बजाज (Mr. Bajaj) के किरदार में नजर आएंगे।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में करण सिंह ग्रोवर(Karan Singh Grover Mr. Bajaj Look) से पूछा गया कि क्या मिस्टर बजाज जैसे ऑल्ड किरदार को हां करने से पहले उन्होंने दोबारा सोच था? तो एक्टर ने जवाब में कहा कि यदि वह 300 साल के भी होते तो भी वह मिस्टर बजाज की भूमिका निभाते। लुक के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी बिपाशा बासु उन्हें बालों को कलर करने के लिए कहती रहती हैं क्योंकि उनके कुछ बाल सफेद हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह नई कसौटी जिंदगी की 2 को फॉलो कर रहे है और एरिका फर्नांडिस-पार्थ समथान को प्रेरणा और अनुराग के रूप में देखते हैं? तो एक्टर ने कहा.’ मैं शुरुआत में इसे देखा करता था क्योंकि यह जाहिर सी बात है यह कसौटी, लेकिन इस वक्त मैंने इसके हाल ही के काफी सारे एपिसोड देखे हैं मुझे लगता है कि पार्थ और एरिका दोनों बेहद शानदार हैं। वे अनुराग और प्रेरणा के किरादर में बहुत अच्छे लग रहे हैं। उन्होंने अपने कैरेक्टर में बहुत कुछ जोड़ा है और एक बेहतरीन काम कर रहे हैं। वैसे कोई भी श्वेता तिवारी के काम को नहीं छू सकता है, लेकिन ये दोनों बेहद ही शानदार और कमाल का काम कर रहे हैं।,’ आप लोग करण सिंह ग्रोवर की बात से कितने सहमत है हमें कमेंट करके बताइए।

यहां देखिए करण सिंह ग्रोवर से जुड़ा वीडियो

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।