बिग बॉस मराठी की विनर मेघा ढांडे जबसे बिग बॉस के घर में आयी हैं तबसे वो घरवालों के लिए मुसीबत बन गयी है| हाल में ही घर में उनकी एंट्री कराई गयी थी लेकिन लगता है कि घरवालों को उनसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है| बिग बॉस के घर में कल बहुत ही हंगामा देखने को मिला| वेल अगर अपने कल रात का ये एपिसोड नहीं देखा है तो कोई बात नहीं क्योंकि हम आपके लिए लेकर आये हैं बिग बॉस डे 39 के टॉप highlights-
बिग बॉस के इस एपिसोड की शुरूआत होती है पोल्ट्री फॉर्म टास्क से| बिग बॉस बताते हैं कि अब ये गेम ख़तम हो गया है| जिसमें सबा, मेघा और दीपिका विनर बन गए है| हालाँकि सबा घर की कप्तान नहीं बन सकती हैं, इसलिए उन्हें कैप्टेंसी के लिए अपनी दावेदारी सोमी को देनी पड़ गयी| घर में जैसे ही ये टास्क खत्म होता है करणवीर खुद को बहुत ही अकेला महसूस करते है| वो अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाते और बाथरूम में जाकर रोने लग जाते है|
Captaincy task se bahar nikalwane ke liye gharwale kar rahe hain @meghadhade par beshumaar atyachaar! Kya jeet payengi woh yeh race? Dekhiye #BB12 mein aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/6l65FmiTOz
— COLORS (@ColorsTV) October 26, 2018
यही नहीं बल्कि बाद में करणवीर, दीपिका से बात करते हुए उन्हें बताते हैं कि उनके लिए रिश्ते बहुत ही महत्वपूर्ण होते है| इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इस टास्क में उन्हें ऐसा लगा कि उनके दोस्त उन्हें धोखा दे रहे थे| क्योंकि किसी ने भी टास्क के दौरान उनकी मदद नहीं की|
दूसरी तरफ कप्तानी टास्क में दीपक, सोमी और मेघा कैप्टेंसी के दावेदार बनते है| अब इन तीनो के बीच गार्डन एरिया में एक टास्क होना था| इस टास्क में गार्डन एरिया में एक ट्रेन का कंपार्टमेंट बनाया गया था| और बाहर एक स्टाल लगाया गया था जिसमें कुछ अच्छी तो कुछ कड़वी चीजें राखी गयी थी| तीन कप्तानी के दावेदरों को छोड़कर घर के बाकी सदस्य दुकानदार की भूमिका में हैं| उन्हें ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के लिए सामान बेचने का काम दिया गया था| इस टास्क में कप्तान बनने वाले कंटेस्टेंट्स को चुनौती दी गयी थी कि अगर वो इस ट्रैन के डब्बे से बाहर आएंगे तो वो इस गेम से बाहर हो जाएंगे| टास्क के दौरान, सिग्नल लाल होगा तब ट्रैन रुक जायेगी| जैसे ही ट्रैन रुकेगी दुकानदारों को अपने स्टॉल से कोई भी सामान ट्रेन में सवार लोगों यानी दीपक, सोमी और मेघा को बेचना था| साथ ही साथ इस गेम में एक ट्विस्ट ये भी था कि दुकानदार बने बाकी घरवालेअपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने और विरोधी कंटेस्टेंट को हराने की कोशिश कर सकते है|
.@meghadhade ko #BB12 ke naye task mein chakhaya ghar walon ne apni nafrat ka kadva swaad. #BiggBoss12 @AlmondDrops pic.twitter.com/JfgQ3a4E7t
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2018
श्रीसंत ने ठान लिया था कि वो कप्तानी के दावेदारों की मुश्किलों को बढ़ा कर ही रहेंगे| इस लिए उन्होंने अपने स्टाल पर रखी कई चीजों में वाशिग जेल और डिटर्जेंट मिला दिया| इसके बाद बिग बॉस ने आदेश दिया कि कप्तानी के दावेदारों को सिर्फ खाने वाला सामान ही दिया जाएगा|
श्रीसंत की इस हरकत पर सुरभि राणा उनपर भड़क गयी| सुरभि श्रीसंत को खरी खोटी सुनाते हुए कहती हैं कि अगर कोई स्पोर्टी काम होता है तो आप हार मान जाते है लेकिन कमजोर टास्क में हिस्सा लेने लग जाते है|
अब बारी थी कप्तानी के तीनो दावेदारों के परफॉरमेंस की | जिसमें मेघा बाकी कप्तानी के दावेदारों को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दी| घर के दो कंटेस्टेंट मेघा के लिए खाने का सामान लेकर आते हैं| जिसे वो बहुत ही अच्छे से पूरा करती हुई नज़र आती है| घर में लोग तीनो को अलग अलग सपोर्ट कर रहे है| करणवीर बोहरा ने इस टास्क में दीपक की मुश्किलें बढ़ाने के लिए चिली सॉस ले आये| वहीँ सृष्टि दीपक को मिर्च खिलाती हुई दिखी| भले ही सृष्टि और करणवीर बोहरा ने दीपक को खूब टॉर्चर किया लेकिन यहां पर श्रीसंत ने उनका साथ दिया और वो शहद लाकर दीपक को खिलाते है| इसके बाद उर्वशी, मेघा को करेले खाने के लिए ले जाती हैं| मेघा करेले खाती हुई नज़र आयीं| इसके बाद जब दोबारा सीटी बजी रोहित, मेघा के लिए वसाबी लेकर आते है और उन्हें खाने को देते है| हालाँकि इतना टॉर्चर सहने के बाद भी मेघा हार नहीं मानती|