Hume Tumse Pyaar Kitna: फिल्म रिलीज से पहले इंदौर के इस खास मंदिर में पहुंचे करणवीर बोहरा, देखिए तस्वीरें

करणवीर बोहरा (Karanvir bohra) की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना (Hume Tumse Pyaar Kitna) 28 जून को रिलीज होने वाली है। अपने इस नए सफर की शुरुआत से पहले एक्टर खजराना मंदिर के दर्शन करने पहुंचे।

अपनी पत्नी और दोस्त शिवाशीष के साथ एक्टर करणवीर बोहरा (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना (Hume Tumse Pyaar Kitna) के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। फिल्म से जुड़े पोस्टर और ट्रेलर इस वक्त लोगों के बीच जबरदस्त तरीके से छाए हुए हैं। करणवीर की यह फिल्म 28 जून को रिलीज होने वाली है। अपनी फिल्म के बड़े पर आने से पहले एक्टर अपनी पत्नी टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) और बिग बॉस कंटेस्टेंट शिवाशीष (Shivashish) के साथ खजराना मंदिर मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे।

एक्टर करणवीर (Karanvir Bohra News) की फिल्म 5 जुलाई को लोगों के बीच आने वाली है। एक्टर अपनी पहली फिल्म को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं और किसी भी तरह की कमी उसके लिए नहीं छोड़ रहे हैं। अपने इस नए सफर की शुरूआत से पहले एक्टर खजराना मंदिर अपनी पत्नी टीजे सिद्धू और अपने दोस्त शिवाशीष के साथ पहुंचे थे। एक्टर ने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी। एक्टर ने मंदिर में दर्शन करने के वक्त की फोटोज अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी। एक्टर ने अपने कैप्शन में लिखा सभी ने इंदौर के खजराना मंदिर के दर्शन किए। क्या शानदार दर्शन हुए हमारे।

यहां देखिए करणवीर बोहरा की मंदिर में दर्शन करते  हुए की तस्वीर

करणवीर बोहरा की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना की बात करें तो वह ललित मोहन द्वारा निर्देशित है और महेंद्र बोहरा और बेल्वी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित। यह फिल्म 5 जुलाई  को रिलीज़ होने वाली है। करणवीर के अलावा फिल्म में प्रिया बनर्जी, समीर कोचर और महेश बलराज भी हैं। इससे पहले, मीडिया से हुई बातचीत के दौरान करणवीर ने फिल्म के बारे में बात की थी। क्या आप सभी भी एक्टर करणवीर बोहरा की इस फिल्म को देखने के लिए हैं बेताब तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।

‘हमें तुमसे प्यार कितना’ का पहला टीजर हुआ आउट, साइको लवर बन दीवानगी की हदें पार करते दिखे करणवीर बोहरा

यहां देखिए करणवीर बोहरा से जुड़ा वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।