करीना कपूर का खुलासा, कहा- मेरे टीवी डेब्यू पर कुछ ऐसा था पति सैफ अली खान का रिएक्शन

करीना कपूर खान रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' (Kareena Kapoor Khan Dance India Dance Show) से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। करीना ने बताया कि उनके टीवी डेब्यू पर कुछ ऐसा था पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का रिएक्शन।

करीना कपूर 'डांस इंडिया डांस' शो की जज हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ (Kareena Kapoor Khan Dance India Dance Show) को जज कर रही हैं। इसी महीने से यह शो जी टीवी पर ऑन एयर होगा। इस शो से उन्होंने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया है। करीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने पति सैफ अली खान (Kareena Kapoor Saif Ali Khan) को अपने टीवी डेब्यू के बारे में बताया था तो कैसा था सैफ का रिएक्शन।

अंग्रेजी अखबार डीएनए से बातचीत में करीना कपूर (Kareena Kapoor TV Debut Show) ने कहा, ‘मेरे पति सैफ अली खान मेरे टीवी डेब्यू को लेकर थोड़ा नर्वस थे। वो इस बात की फिक्र कर रहे थे कि मैं अपना टाइम कैसे मैनेज करूंगी। मेरे परिवार में हर कोई सपोर्टिव है। हर किसी ने मेरे टीवी पर डेब्यू करने के फैसले को सही बताया। सैफ बस इसी बात को लेकर नर्वस थे कि मैं मैनेज कैसे करूंगी, लेकिन बाद में वो खुद मुझसे बोले कि तुम एक स्टार हो और तुम ये कर सकती हो।’

बताते चलें कि करीना कपूर ‘डांस इंडिया डांस’ (Dance India Dance Show Video) के सातवें सीजन के कुछ एपिसोड शूट कर चुकी हैं। इस शो में उनके साथ कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस और रैपर रफ्तार भी बतौर जज नजर आने वाले हैं। टीवी एक्टर धीरज धूपर इस शो को होस्ट कर रहे हैं। अभिनेत्री की फिल्मों की बात करें तो इस साल दिसंबर में उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज’ (Good News Movie Release Date) रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना के अलावा अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी अहम किरदारों में हैं। करीना इरफान खान और राधिका मदान के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ (Angrezi Medium Movie) में भी दिखाई देंगी।

इस दिन से शुरू हो रहा है रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’

‘डांस इंडिया डांस’ के कंटेस्टेंट्स से ज्यादा नर्वस हैं करीना कपूर, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।