एकता कपूर की वेब सीरीज मेंटलहूड में कुछ ऐसा होगा एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का अंदाज, निभाती नजर आएंगी ये अहम रोल

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), एकता कपूर (Ekta Kapoor) की वेब सीरीज ( Web Series) मेंटलहूड (Mentalhood) से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। देखिए इस वेब सीरीज में कैसा होगा उनका अंदाज।

मेंटलहूड वेब सीरीज में नजर आएंगी करिश्मा कपूर( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) ने अपनी नई वेब सीरीज (Web Series)  मेंटलहूड (Mentalhood) की घोषणा कर दी गई है। जोकि  मां की जिंदगी के एक रोमांचक सफ़र पर आधारित होगी। इस वेब सीरीज की जो सबसे खास बात सामने आई है वह ये है कि एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी इसका हिस्सा होंगी। इस वेब सीरीज के जरिए एक्ट्रेस अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। मेंटलहूड में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर मीरा शर्मा का किरदार निभाएंगी। खुद इस बात की जानकारी एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।

एकता कपूर (Ekta Kapoor Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को करिश्मा कपूर (karisma Kapoor Web Series) के किरदार के बारे में बताया है। जो तस्वीर एकता कपूर ने पोस्ट की है। उसमें करिश्मा कपूर परेशान मां के रुप में नजर आ रही हैं। तो वहीं, तीन बच्चे उनके पीछे शरारत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऑल्ट बालाजी की इस आने वाली वेब-सीरीज में अलग-अलग मांओं की जिंदगी का सफ़र दिखाया जाएगा, जोकि अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए सही तरीकों के साथ अपने पैंतरेबाज़ी को अपनाती हुई दिखाई देंगी। इस वेब सीरीज में दिखाया जाएगा की कैसे मां  के लिए मल्टी-टास्किंग काम करना  एक आदत बन जाती है और लगातार चिंता और गिल्ट फीलिंग उनके स्वभाव का हिस्सा बन जाता है।

इस नई वेब सीरीज को लोगों के दिलों तक पहुंचने के लिए प्रतिभाशाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को भी इसमे शामिल किया गया है। करिश्मा असल जिंदगी में भी दो बच्चों की माँ है। करिश्मा इस शो में मीरा का किरदार निभाएंगी, जो एक छोटे से शहर की रहने वाली मां होगी और मुंबई की होनहार माताओं के बीच से खुद को साबित करती हुई दिखाई देंगी। वह जानती है कि पेरेंटिंग का अर्थ सही संतुलन बनाये रखना है और उस संतुलन का पता लगाना ही सबसे मुश्किल काम है।

यहां देखिए करिश्मा कपूर का नया अवतार

करिश्मा कपूर ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा,’मैं अपने परिवार और बच्चों के साथ रहना चाहती थी। लेकिन जब मैंने यह स्क्रिप्ट सुनी तो यह बहुत दिलचस्प थी। यह स्क्रिप्ट आज की मां के बारे में थी और यह कहानी बेहद स्ट्रांग थी। सभी उम्र की महिलाएं और खासकर माताएं, मेरे किरदार से जुड़ा महसूस करेंगी। यह ऐसा कुछ है जिससे मैं अभी गुजर रही हूं। युवा माता-पिता और उम्रदराज माता-पिता “मेंटलहूड” से जुड़ा महसूस करेंगे। मेरा किरदार आज की माँ पर आधारित है और एक इंसान के रूप में, वह सही काम करने में विश्वास रखती है और यह रियल है। मैं अपने सभी प्यारे सह-कलाकारों के साथ शूटिंग का पूरा आनंद ले रही हूं।’ “मेंटलहूड” इस साल के अंत में रिलीज होने के लिए तैयार है और हम निश्चित रूप से, यह श्रृंखला देखने के लिए उत्साहित हैं।

यहां देखिए करिश्मा कपूर से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।