सीरियल कसम तेरे प्यार की 2 में इशिता दत्ता आएंगी नजर, नागिन 3 के ये एक्टर निभाएंगे लीड रोल

कलर्स का सीरियल 'कसम तेरे प्यार की' अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द ही वापस आने वाला है। इसमें इशिता दत्ता बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। वहीं, नागिन 3 के एक्टर पर्ल वी पुरी इसमे लीड रोल में दिख सकते हैं। एक्टर मनोज चंडिला भी अहम रोल में दिखेंगे।

इशिता दत्ता(फोटो:विरल/मानव)

कलर्स का शो ‘कसम तेरे प्यार की’ अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द ही वापस आने वाला है। आपको बता दें कि इसके पहले सीजन में कृतिका सेंगर और शरद मल्होत्रा नजर आए थे। इसके बंद होने के बाद अब एकता कपूर इसके दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रही हैं। खबरों की मानें तो ये 10 बजे आने वाले कलर्स के सीरियल ‘रूप- मर्द का नया स्वरुप’ की जगह नजर आएगा। इस नए सीजन के लीड एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में खुलासा हुआ है।

एंटरटेंनमेंट वेबसाइट टेलीचक्कर के मुताबिक इसके इस सीजन में बतौर लीड एक्ट्रेस इशिता दत्ता नजर आएंगी। इशिता दत्ता इससे पहले ‘एक घर बनाउंगा’ और ‘रिश्तों का सौदागर-बाजीगर’ सीरियल में दिख चुकी हैं। इसके अलावा ये एक्ट्रेस ‘दृश्यम’, ‘फिरंगी’ और ‘सेटर्स’ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। आपको बता दें कि ये इशिता एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं। हालांकि, इस खबर को लेकर एक्ट्रेस ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है।

वहीं, अगर इसके मेल कैरेक्टर की बात करें तो सीरियल ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’, ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘साथ निभाना साथिया’ में नजर आ चुके एक्टर मनोज चंडिला भी इसमें अहम किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही, वेबसाइट आईडब्ल्यूएम बज की खबर के मुताबिक इस सीरियल में इस बार लीड एक्टर के तौर पर पर्ल वी पुरी नजर आ सकते हैं। फिलहाल पर्ल कलर्स के सीरियल ‘नागिन 3’ में माहिर का किरदार निभा रहे हैं।

बताते चलें कि ‘नागिन 3’  भी जल्द ऑफ एयर होने वाला है। इसकी जगह एकता कपूर का सीरियल ‘कवच’ का दूसरा सीजन ‘कवच 2’ लेकर आएंगी। इसमें  दीपिका सिंह और नमिक पॉल लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, इसके पहले सीजन में मोना कपूर और विवेक दाहिया मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये सीरियल दर्शकों को काफी पसंद आया था।

वीडियो में देखिए नागिन 3 के ऑफ एयर होने पर पर्ल वी पुरी ने क्या कहा…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

View Comments (1)