Kasautii Zindagi Kay 2: कोमोलिका बन कुछ यूं अपना जलवा बिखेरती नजर आईं आमना शरीफ, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

Kasautii Zindagi Kay 2: आमना शरीफ (Aamna Sharif ) अब कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का रोल निभाने वाली हैं। देखिए कोमोलिका के लुक में कैसे नजर आइए एक्ट्रेस।

आमना शरीफ बनी कोमोलिका (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagi Kay 2) में कोमोलिका (Komolika) के किरदार में नजर आईं थीं, लेकिन अपने कामों को लेकर किए गए कुछ कमिटमेंट्स के चलते उन्हें ये सीरियल छोड़ना पड़ा। इस सीरियल में अब उनकी जगह एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Sharif) नजर आने वाली हैं। हर किसी को ये जानने की एक्साइटमेंट थी कि वो कोमोलिका के किरदार में कैसे नजर आएगी। अब दर्शकों का इतंजार खत्म हो चुका है। आमना शरीफ का कोमोलिका लुक सामने आ गया है।

एक्ट्रेस आमना शरीफ की जो तस्वीरें सामने आई है, उनमें वो ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने हुए नजर आईं हैं। उनके हेयर स्टाइल से लेकर उनकी ड्रेस बेहद ही खूबसूरत नजर आईं। एक्ट्रेस काफी वक्त के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं ऐसे में वो अपने किरदार को लेकर कोई भी कमी नहीं रहने देना चाहती हैं। इसके साथ ही ऐसे भी उम्मीद की जा रही है कि वो ह‍िना से ज्‍यादा पॉपुलैर‍िटी कोमोल‍िका का रोल निभाकर ले जाएं।

यहां देखिए आमना शरीफ का कोमोलिका लुक

वहीं, पिछले दिनों सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 का एक प्रोमो रिलीज किया गया था जिसमें प्लास्टिक सर्जरी के बाद हिना खान की जगह आमना कोमोलिका के किरदार में नजर आईं। अपने इस रोल को लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कई बातें कही थी। उन्होंने कहा था,’ अपनी पर्सनल लाइफ को फिर से जीने के लिए ब्रेक लेना बहुत जरूरी थी। ये मेरे लिए काफी आसान होगा कि मैं अपने कम्फर्ट जोन से रहकर ही किसी लव स्टोरी से वापसी करूं, लेकिन एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए ये सही नहीं है। अपने फैंस को हमेशा एक सरप्राइज देना सही है। इसलिए जब मुझे कोमोलिका का रोल ऑफर किया गया तो मुझे पता चला गया था कि यही वह है जो एक्टर के तौर पर मेरे लिए एक बड़ा चैलेंज साबित होगा।’

Confirmed! आमना शरीफ करेंगी हिना खान को रिप्लेस, सीरियल में कोमोलिका बन मचाएंगी तबाही

यहां देखिए हिना खान से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।