Kasautii Zindagii Kay 2: कोमोलिका की बहन के किरदार में नजर आएगी ये एक्ट्रेस,अनुराग-प्रेरणा के बीच लाएगी दरार

कसौटी जिंदगी के 2 ( Kasautii Zindagii Kay 2)  में कोमोलिका ( Komolika ) के किरदार में हिना खान की जबरदस्त एंट्री ने सभी का दिल जीत लिया था।

एरिया अग्रवाल

कसौटी जिंदगी के 2 ( Kasautii Zindagii Kay 2)  में कोमोलिका ( Komolika ) के किरदार में हिना खान की जबरदस्त एंट्री ने सभी का दिल जीत लिया था। वहीं, इस सीरियल में अब एक और बड़ा ट्विस्ट आता हुआ नजर आ रहा है। कोमोलिका यानी हिना खान की सीरियल ( Serial) में एंट्री हो जाने के बाद अब अनुराग ( Anurag) और प्रेरणा (Prena) की जिंदगी में कोमोलिका की बहन की एंट्री होने जा रही है। ऐसा कहा जा रहा था कि कोमोलिका की बहन का किरदार एरिना डे (Arina Dey) निभाएंगी लेकिन अब खबर ये है कि इस रोल में एरिया अग्रवाल ( Ariah Agarwal) दर्शकों को नजर आने वाली हैं।

टेली चक्कर की खबर के मुताबिक एरिना डे नहीं बल्कि एरिया अग्रवाल कोमोलिका के बहन का किरादर निभाएंगी। वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है एरिना को लेकर भी इस रोल के लिए बात की जा रही है। ऐसे में दोनों एक्ट्रेस में से आखिर किस के हाथों ये रोल आएगा वो देखने वाली बात होगी। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि कोमोलिका के भाई के रोल के लिए तरुण महिलानी को चुना गया है।

हिना खान है फिल्मों में बिजी…

वहीं, इस सीरियल में कोमोलिका के किरदार में आने वाली हिना खान इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी है इसी के चलते अभी वो सीरियल में दिखाई नहीं दे रही है।  स्टार प्लस  ( Star Plus) के सीरियल से कुछ वक्त का ब्रेक लेते हुए हिना खान ने अपनी फिल्म लाइन के लिए कश्मीर में शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में हिना खान के साथ बेहतरीन एक्ट्रेस फरीदा जलाल भी दिखाई देंगी। वहीं, इस फिल्म में हिना के अपोजिट अभिनेता ऋषि भुटानी नजर आने वाले हैं। जोकि उनके कजिन का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। जो बाद में हिना के साथा शादी करेंगे। वहीं, हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही है।

यहां देखिए हिना खान से जुड़ा हुआ वीडियो…

यहां देखिए सीरियल से जुड़ी तस्वीरें…

दुल्हन के जोड़े में प्रेरणा…

 

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।